Samachar Nama
×

श्रीलंका के खिलाफ Kuldeep Yadav ने रचा इतिहास , 3 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
 

Kuldeep Yadav-1-111222333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। कुलदीप यादव ने  शानदार प्रदर्शन करके इतिहास भी रचा है । दूसरे वनडे मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया।कुलदीप भी मौके को भुनाते नजर आए। उन्होंने 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।इस दौरान कुलदीप यादव की इकोनॉमी रेट 5.10 की ही रही।

श्रीलंकाई खिलाड़ी के लिए काल बने Mohammad Siraj, दूसरे मैच में भी बनाया शिकार,देखें VIDEO
 

Kuldeep Yadav-1-111222333

कुलदीप यादव ने जैसा ही अपना मैच में तीसरा विकेट लिया तो उन्होंने 200  अंतर्राष्ट्रीय विकेटों का आंकड़ा छू लिया। वह भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले 23 वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।कुलदीप यादव ने मैच में श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट किया जो भारत के लिए काल बन सकते थे। कुलदीप यादव ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (34),चरिथ असलंका(15) और कप्तान दासुन शनाका(2) को भी आउट किया।

Ab De Villiars को पीछे छोड़ देंगे Rohit Sharma, बस  इतनों रनों की है दरकार
 

Kuldeep Yadav-1-111222333

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम  39.4 ओवर में 215 रनों पर जाकर ढेर हुई।कुलदीप यादव के  अलावा मोहम्मद सिराज ने भी  3 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज ने 5.4  ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।इसके अलावा उमरान मलिक ने 7ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
 

Kuldeep Yadav-1-111222333

वहीं अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।बता दें कुलदीप यादव टीम इंडिया के  घातक गेंदबाजों में  से एक हैं ,लेकिन उन्हें कम मौके ही मिल पाते हैं। कुलदीप यादव भारत के लिए तीनों  प्रारूप में खेल चुके हैं।  कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट मैचों में  21.56  की औसत से 34 विकेट लिए हैं। वहीं 74 वनडे मैचों में 27.29 की  औसत से 122 विकेट लिए । 25 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 14.02 की औसत से 44 विकेट लिए हैं।
 

Kuldeep Yadav-1-111222333

Share this story