क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल कई युवा खिलाड़ियों को स्टार बनाने का काम करता है । केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक युवा खिलाड़ी को आईपील में डेब्यू का मौका मिला है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में केकेआर ने हर्षित राणा और बाबा इंद्रजीत को डेब्यू का मौका दिया । बाबा इंद्रजीत की बात कीजाए तो वह एक प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं।
IND T20Is Squad for SA Series दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

उनकी घरेलू क्रिकेट में अच्छी खासी पहचान है। बाबा इंद्रजीत का जन्म 8 जुलाई 1994 को चेन्नई में हुआ था । वह एक ऑलराउंडर हैं । वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग करने में भी सक्षम हैं ।उन्होंने नवंबर 2013 में सौराष्ट्र के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
Rohit Sharma के बाद Mumbai Indians का कप्तान बनने का बड़ा दावेदार ये धाकड़ खिलाड़ी

बाबा इंद्रजीत की कुछ देरी से ही आईपीएल में इंट्री हुई है। बाबा इंद्रजीत ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में अपने राज्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 99 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए। तीनों ही मैचों में उनके बल्ले से शतक निकले ।
Breaking IPL 2022 DC vs KKR Live दिल्ली ने जीता टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

वहीं इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2018-19 में भी 641 रनों के साथ उन्होंने तमिलनाडु की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।आपको बता दें कि बाबा इंद्रजीत का एक जुड़वा भाई भी है जिसका नाम बाबा अपराजित है।वह भी एक शानदार ऑलऱाउंडर है। वह भी तमिलनाडु के लिए क्रिकेट खेलते हैं। बाबा इंद्रजीत के प्रदर्शन पर आईपीएल में सबकी नजरें रहने वाली हैं।

-
"𝘊𝘩𝘢𝘭𝘭𝘦𝘯𝘨𝘪𝘯𝘨 𝘵𝘩𝘦 𝘤𝘩𝘢𝘭𝘭𝘦𝘯𝘨𝘦 𝘪𝘴 𝘸𝘩𝘢𝘵 𝘪𝘵 𝘮𝘦𝘢𝘯𝘴 𝘵𝘰 𝘣𝘦 𝘢 𝘒𝘯𝘪𝘨𝘩𝘵!" 💜💛
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 28, 2022
Go well, @IndrajithBaba! 💪#KnightsTV presented by @glancescreen | #KKRHaiTaiyaar #DCvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/UNSMhYHDaL

