Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 DC vs KKR Live दिल्ली ने जीता टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022 DC vs KKR11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 41 वें  मैच के तहत  दिल्ली कैपिटल्स  और  केकेआर के बीच  टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच  मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  खेला जा रहा है, जहां  दिल्ली कैपिटल्स ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करना चुना है, ऐसे में केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने वाली है ।कोलकाता की  निगाहें दिल्ली से पिछली हार का बदला लेने पर  रहने वाली हैं।
IPL 2022 DC vs KKR11111111111

 

 इस सीजन के तहत ही जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई  थी तब दिल्ली  कैपिटल्स ने जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के लिए मौजूदा सीजन  मिला जुला ही रहा है। दिल्ली ने  7 मैचों में तीन जीते हैं और उसके  6 अंक हैं और वह  अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है।
IPL 2022 DC vs KKR11111111111

 

केकेआर ने 8 में से तीन जीते हैं । कोलकाता की टीम 6 अंक के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है। आईपीएल के अब तक  आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक   31 मैच खेले गए हैं जिसमें से 16 मैचों में केकेआर को जीत मिली है जबकि  दिल्ली को 14 मैचों में जीत हासिल हुई है।
IPL 2022 DC vs KKR11111111111

एक मैच  का कोई परिणाम नहीं निकल सका था। दोनों टीमों के बीच आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं हैं। दोनों टीमों के पिछले पांच मैच देखें  जाए तो कोलकाता का पलड़ा   भारी रहा है। वैसे मेगा ऑक्शन के बाद दोनों टीमें काफी बदल चुकी  हैं और ऐसे में पुराने आंकड़े भी  मायने नहीं करते हैं।आज के मैच के तहत दोनों टीमें एक दूसरे कड़ी टक्कर देंगी ,लेकिन     जीत किसको मिलेगी  यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता है।

IPL 2022 DC vs KKR11111111111

 

टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (w), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

Share this story