Samachar Nama
×

 T20 World Cup 2022 के लिए जानिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, बड़ी जानकारी आई सामने  

Asia Cup 2022 IND vs AFG 01---11--11--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2022  में भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और  सुपर  4 राउंड से  ही बाहर हो गई।एशिया कप के बाद भारतीय टीम की निगाहें टी 20 विश्व कप पर रहने वाली हैं। सबसे  बड़ा  सवाल  है कि भारत टी 20 विश्व  कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कब करेगा। टी 20विश्व कप  16 अक्टूबर से  ऑस्ट्रेलिया में शुरु होगा ।

Ravindra Jadeja को लेकर की गई लापरवाही से  BCCI हुआ खफा, जानिए क्या है पूरा मामला
 


मेजबान  टीम ऑस्ट्रेलिया और   इंग्लैंड ने टी 20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान  कर दिया है। अब  फैंस  भारत की टीम का ऐलान होने का इंतेजार कर रहे हैं। टी 20विश्व कप  के लिए टीम चयन से पहले    जसप्रीत बुमरााह और हर्षल पटेल चोट  की चिंताएँ भी टीम के साथ हैं। इन दोनों गेंदबाजों की   टी 20 विश्व कप के लिए उपलब्धता  को भी देखा जाएगा।

शतक  जड़ने के बाद Virat Kohli का Rohit Sharma ने हिंदी में लिया इंटरव्यू ,  Virat Kohli में देखें दोनों दिग्गज के बीच क्या हुई बातचीत

Asia Cup 2022 IND vs AFG Highlights --1--111111.PNG

इस मामले में चयन समिति के एक सदस्य ने  इनसाइड सपोर्ट से  कहा , सभी बोर्ड   को अपनी  -अपनी टीम जमा कराने के लिए  कुछ दिन बचे हैं।हमें जसप्रीत  बुमराह और हर्षल पटेल पर फिटनेस अपडेट चाहिए।इसलिए सब कुछ हो जाएगा    तब टीम की  घोषणा करेंगे।

क्या  Virat Kohli ध्वस्त करेंगे Sachin Tendulkar के 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए इस दिग्गज का जवाब


Asia Cup 2022 IND vs AFG Highlights --1--111111.PNG

जसप्रीत के चोट के आकलन के लिए इस सप्ताह एनसीए में होने की उम्मीद है ।हम तब इसके बारे में और जानेंगे।सूत्रों के हवाले से  आई ख़बर की माने तो   बोर्ड की सीनियर चयन समिति  की बैठक 16 सितंबर को होनी है ।यही टीम जमा करने की अंतिम तारीख है । एक सदस्य के हवाले  से   रिपोर्ट  में दावा किया गया है कि  हर्षल  तेजी से रिकवर  कर रहे हैं ।वह फिलहाल   एनसीए में ही हैं ।उनका  भी अगले  सप्ताह  ही फिटनेस टेस्ट होना  है ।उम्मीद है कि हर्षल ऑस्ट्रेलिया   सीरीज के लिए  फिट हो जाएंगे।

IND vs AFG Asia Cup 2022--111111

Share this story