Ravindra Jadeja को लेकर की गई लापरवाही से BCCI हुआ खफा, जानिए क्या है पूरा मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और अब टी 20 विश्व कप से पहले रोहित की अगुवाई वाली टीम को बुरी ख़बर मिली है। टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों की चोटें परेशान कर रही हैं। रविंद्र जडेजा को एशिया कप में चोट का सामना करना पड़ा था । वह टूर्नामेंट से बाहर हुए ,यही नहीं टी 20विश्व कप से भी उनका बाहर होना तय माना जा रहा है।
रविंद्र जडेजा की चोट से बीसीसीआई के खफा होने की ख़बर भी है।ख़बरों की माने तो जडेजा को टीम बॉन्डिंग एक्टिविटी के दौरान चोट लगी है । एडवेंचरस एक्टिविटी के दौरान जडेजा खुद को बैलेंस नहीं कर पाए और चोट लगा बैठे । एक सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा एक एडवेंच एक्टिविटी के दौरान उनकी स्की बोर्ड पर खुद को बैलेंस करना था
यह एक्टिविटी ट्रेनिंग मैनुअल का हिस्सा नहीं थी।यह बिल्कुल गैरजरूरी था। वह फिसल गए और उनका घुटना मुड़ गया।जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी । एशिया कप के शुरुआत में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मात देने का काम किया था।
आखिर क्यों Virat Kohli का इतना गुणगान कर रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, जमकर बांधे तारीफों के पुल
टीम इंडिया को जब सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना था तो उससे पहले एक दिन ऑफ मिला था। जडेजा अपनी चोट से जूझ रहे थे।ऐसे में उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत थी , लेकिन ऐसा हो नहीं पाया ।जडेजा के बाहर होने से भारतीय टीम के बैलेंस पर बैलेंस पर भी असर पड़ रहा है।जडेजा के बाहर होने की वजह से ही भारतीय टीम एशिया कप में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी।यही नहीं अब टी 20 विश्व कप में भी उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।