Samachar Nama
×

IPL  2022 जानिए Playoffs का शेड्यूल, कब -कहां और किस टीम की किससे होगी भिड़ंत 
 

ipl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।आईपीएल 2022 में लीग स्टेज का दौरा खत्म हो गया है। टूर्नामेंट   में होने वाले प्लेऑफ   मैचों के लिए   चार टीमें तय हो गई हैं। अंक तालिका में टॉप चार की स्थिति की बात  की जाए तो   गुजरात टाइटंस  20 अंक के साथ टॉप पर रही है ।  वहीं राजस्थान रॉयल्स 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है ।

Umran Malik  का पहली बार हुआ Team India में चयन होने पर भावुक हुए पिता, जानिए क्या कहा 
 


IPL 2022: RCB की जीत मे कोहली ने लूट ली महफिल, तो सोशल मीडिया पर उड़ा हार्दिक पांड्या का मजाक

लखनऊ सुपरजायंट्स 18 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।      16  अंक लेकर आरसीबी  चौथे स्थान पर है।  प्लेऑफ के शेड्यूल की बात की जाए तो पहला क्वालिफायर मैच   गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।वहीं   एलिमिनेटर मैच के तहत आरसीबी और   लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच भिड़ंत होगी।  

IPL 2022 Shikhar Dhawan ने बल्ले से रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा 

what is #HardikPandya doing at the crease? Does anybody have a clue? You don't have to anchor the innings in the 18th over #RCBvsGT

इस मुकाबले के तहत 25 मई को  ईडन गार्डन्स मैदान पर ही खेला जाएगा।  दूसरा क्वालिफायर मैच  में 27 मई को अहमदाबाद के   नरेंद्र मोदी स्टेडियम   में खेला जाएगा।इस मैच के तहत  एलिमिनेटर  की विजेता और पहले क्वालिफायर की विजेता के बीच भिड़ंत होगी।फाइनल मुकाबला   29 मई को नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

IPL 2022 में मचाया कहर, अब 3 साल बाद Team India में लौटा घातक प्लेयर

IPL 2022 GT vs RCB: विराट कोहली ने खडा किया नया कीर्तिमान, 7000 IPL रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

खिताबी मैच में पहले क्वालिफायर की विजेता  बनाम दूसरे क्वालिफायर की विजेता  के बीच आमना -सामना होगा। बता दें कि आईपीएल  2022 सीजन के तहत   प्वाइंट्स टेबल में टॉप दो में रहने वाली टीमों के पास  फाइनल मैच में   पहुंचने के दो मौके रहने वाले हैं।आईपीएल 2022 सीजन के तहत ये चार टीमें  खिताब की  दावेदार नजर आ रही हैं, लेकिन ट्रॉफी कौन सी टीम अपने नाम करती है, यह देखना दिलचस्प होगा। 

IPL 2022 GT vs RCB: विराट कोहली ने खडा किया नया कीर्तिमान, 7000 IPL रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

Share this story