KL Rahul Athiya Wedding : एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी, स्टार कपल ने लिए सात फेरे

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी विवाह बंधन में बंध गए हैं । लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे केएल राहुल और अथिया ने सोमवार को सात फेर लिए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल और अथिया की शादी में बेहद करीब लोग ही शामिल हुए हैं। स्टार कपल की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन कुछ दिन बाद होगा , जिसमें 3000 लोगों के शा्मिल होने की संभावना होगी।
Mohammad Rizwan इस दिग्गज को मानते हैं अपना आइडल, खुद का नाम का किया खुलासा
ख़बरों की माने तो केएल और अथिया की शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं।इनमें आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और मेंटोर गौतम गंभीर , तेज गेंदबाज वरुण एरोन के नाम शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज की वजह से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर इस शादी में शामिल नहीं हो पाए।
Aus के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आई बड़ी ख़बर, Ravindra Jadeja को मिल गई कप्तानी
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने खंडाला के बंगले पर सात फेरे लिए हैं। सनील शेट्टी और उनके बेटे शेट्टी ने वेन्यू के बाहर मौजूद पैपराजी को पोज दिया । यही नहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मी को मिठाई बांटी हैं।वैसे जानकारी यह भी सामने आई है कि शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी हनीमून पर नहीं जाएंगे।
Shubman Gil रचेंगे इतिहास, तीसरे वनडे में तोड़ेंगे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स
दोनों के शेड्यूल काफी व्यस्त हैं । ऐसे में शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी अपने -अपने काम में बिजी हो जाएंगे। गौरतलब हो कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेटर ने बॉलीवुड की अभिनेत्री को अपना पार्टनर बनाया हो , इससे पहले विराट कोहली, हरभजन सिंह, नवाब पटौदी, जहीर खान जैसे खिलाड़ियों ने भी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की थी।
Father and brother of bride, @SunielVShetty sir and #Ahanshetty baba step out to thank and distribute sweets to the media present at the venue in dashing traditional outfits!#Sunielshetty #AthiyaShetty #KLRahul #KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/8Ey2qdH8kV
— Dalpat Razzpurohit (@DalpatSunielian) January 23, 2023