Samachar Nama
×

Joe Root ने हासिल किया खास मुकाम, विराट और स्मिथ जैसे बल्लेबाज रह गए बहुत पीछे
 

IND vs ENG Test: Joe Root ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, भारत के खिलाफ दूसरी पारी में ठोका शतक

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने 73 रनों की पारी खेली।इस दौरान उन्होंने खास मुकाम हासिल किया । जो रूट ने रिकी पोंटिंग ,स्टीव वॉ , जैक्स कैलिस और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के खास क्लब में एंट्री मारी है।

IND vs BAN:दूसरे वनडे मैच से पहले Team India को लगा तगड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

ENG vs NZ 1st Test 2022 Joe Root1121111

जो रूट ने रावलपिंडी टेस्ट में खेलते हुए  44 वीं  बार 50 रन या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। उन्होंने यहां विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट मैच खेलने के दौरान जीते हुए टेस्ट मैचों में 44 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया था।

Shikhar Dhawan के बर्थडे को टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, सामने आया ये VIDEO

Joe Root TEST11111111111.GIF

 

वहीं जो रूट ने 125 टेस्ट मैचों में ही सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वैसे  जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे  ज्यादा  50 प्लस स्कोर बनाने की बात आती है तो यह रिकॉर्ड कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम हैं ।रिकी पोंटिंग ने जीते हुए टेस्ट मैचों  में 72 बार  50 प्लस का स्कोर बनाया  था।

ENG के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के साथ ही PAK को लगा एक और बड़ा झटका, सामने आई ये बुरी खबर

Joe Root ने किया शतक जड़ने के बाद पिंकी सेलिब्रेशन, जानिये क्या है इस जश्न के पीछे का राज?

 

उन्होंने यह कारनामा 168 टेस्ट मैचों में किया था। बता दें कि कंगारू टीम के पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ और  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होने जीते हुए टेस्ट मैचों में संयुक्त रूप से 50-50  बार  50+ का स्कोर बनाया था।  स्टीव वॉ  ने ऑस्ट्रेलिया के लिए  68टेस्ट मैच खेले थे,   वहीं जैक कैलिस ने  दक्षिण अफ्रीका का  166 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया ।इस मामले में विराट कोहली और  स्टीव स्मिथ  जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल नहीं हैं।

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

 

Share this story