Samachar Nama
×

ENG के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के साथ ही PAK को लगा एक और बड़ा झटका, सामने आई ये बुरी खबर
 

pak VS ENG 1st Test-1-11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा।इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है । दरअसल पाकिस्तान का एक घातक खिलाड़ी चोटिल हो गया। स्टार खिलाड़ी हारिस राउफ फील्डिंग के दौरान गेंद पर लपके और अपने दाएं पैर की जांघ को चोटिल करा बैठे।

IND vs BAN के दूसरे वनडे मैच को फ्री में मोबाइल पर ऐसे देख पाएंगे लाइव, जानिए कब-कहां खेला जाएगा मुकाबला 

haris rauf ruled out of test series vs england--11111111122221haris rauf ruled out of test series vs england--111111111222211111.JPG1111.JPG

हारिस राउफ को एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया था और उसके बाद उन्होंने पूरे मैच में फील्डिंग नहीं की थी।पहली पारी में तो उन्होंने बल्लेबाजी की , लेकिन दोबारा गेंदबाजी नहीं की । हारिस राऊफ ने 13 ओवर की गेंदबाजी में 78 रन खर्च किए ।वह पहले दिन वह महंगे साबित हुए थे।पाकिस्तान के लिए पहले से ही शाहीन शाह अफरीदी चोटिल चल रहे हैं और अब इस खिलाड़ी की चोट से टेंशन बढ़ गई है।

IND vs BAN : टीम इंडिया की प्रतिष्ठा दांव पर, करो या मरो के मैच में कप्तान Rohit Sharma उतारेंगे ये प्लेइंग XI

haris rauf ruled out of test series vs england--111111111222211111.JPG

पाकिस्तान टीम में अब बस मोहम्मद वसीम जूनियर ही एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज बचे हैं। वसीम  जूनियर  को  मौका मिलता है तो इसका मतलब यही होगा कि एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी डेब्यू करेगा। सीरीज के पहले ही मैच यानि रावलपिंडी  टेस्ट में पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया ।

Team India के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, दूसरे वनडे की प्लेइंग XI से होंगे बाहर

haris rauf ruled out of test series vs england--111111111222211111.JPG

पाकिस्तान की टीम के सामने वापसी की चुनौती तो है, लेकिन दूसरे मैच के तहत प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना भी कप्तान बाबर आजम के लिए आसान नहीं होगा।माना जाता है कि खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीमा संतुलन बिगड़ता है पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से  मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

haris rauf ruled out of test series vs england--111111111222211111.JPG

Share this story