Samachar Nama
×

Ishan Kishan ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, चीते सी फुर्ती दिखाकर लूटी वाहवाही, देखें VIDEO
 

ishan kishan take good catch of charith asalanka111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बल्ले से तो बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कमाल करते हुए महफिल लूटी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच के तहत भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 रन से रोमांचक मात दी है। इस मुकाबले के तहत ईशान ने विकेट के पीछे फील्डिंग करते हुए हैरत अंगेज कैच लपका, जिसकी चर्चा है।

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कुछ कहा


ishan kishan take good catch of charith asalanka111111

बता दें कि श्रीलंकाई पारी का आठवां ओवर उमरान मलिक ने किया, इस ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका ने बड़ा  शॉट लगाने की कोशिश की,  लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और फाइन लेग की तरफ चली गई, जहां अक्षर पटेल खड़े थे लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए अक्षर पटेल को रुकने का इशारा किया और खुद जाकर कैच लपका।

T20I डेब्यू मैच में Shivam Mavi ने रचा इतिहास, 7 साल बाद ये कारनामा कर बनाया रिकॉर्ड

ishan kishan take good catch of charith asalanka111111

मुकाबले में ईशान किशन के द्वारा की गई फील्डिंग की तारीफ हो रही है ।पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही के दिनों  में किसी विकेटकीपर के द्वारा लिया गया यह सबसे बेहतरीन कैच करार दिया। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारत को मिली जीत के लिए ईशान ने बल्ले से भी योगदान दिया।

IND VS SL 1st T20I Highlights: रोमांचक मैच में भारत ने श्रीलंका को दो रन से हराया, डेब्यूटेंट गेंदबाज शिवम मावी ने चटकाए 4 विकेट

ishan kishan take good catch of charith asalanka111111

मुकाबले में टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खऱाब रही थी। शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके थे और सस्ते में आउट हो गए थे।बतौर सलामी बल्लेबाज  ईशान किशन ने खेलते हुए 37  रनों की पारी खेली।इस पारी में उन्होंने दो लंबे छक्के भी जड़े थे।ईशान ने विस्फोटक पारी ही खेले जाने का काम किया।

ishan kishan take good catch of charith asalanka111111


 

Share this story