Samachar Nama
×

IND VS SL 1st T20I Highlights: रोमांचक मैच में भारत ने श्रीलंका को दो रन से हराया, डेब्यूटेंट गेंदबाज शिवम मावी ने चटकाए 4 विकेट
 

IND VS SL -1-11222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत टीम इंडिया को दो रन से जीत मिली ।इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0  की बढ़त हासिल कर ली है।  मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
IND VS SL -1-11222

पहले खेलते हुए भारतीय टीम  20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाने में सफल रही।  भारत के लिए दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेली।वहीं अक्षर पटेल ने 20  गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की दम पर नाबाद 31 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने 29 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 27  गेंदों में 4 चौके की  मदद  से 29 रनों की पारी का योगदान दिया।  
IND VS SL -1-11222

वहीं इसके जवाब में उतरी  श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160 रन बना सकी।श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने 27 गेंदों में तीन चौके और इतने  छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। कुशल मेंडिस ने 25गेंदों में 5 चौके की दम पर 28 रन बनाए।

IND VS SL -1-11222

वहीं चमिका करुणारत्ने ने 16 गेंदो में नाबाद 23 रन बनाए।वानिंद हसरंगा ने 10 गेंदों में 21 रन बनाए।दूसरी ओर भारत के लिए डेब्यूटेंट शिवम मावी ने 4 ओवर में  22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं  उमरान मलिक ने अपने स्पैल में 27 रन देकर  2 विकेट  चटकाए। वहीं हर्षलपटेल ने  4  ओवर में  41 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.

IND VS SL -1-11222

Share this story