Samachar Nama
×

Asia Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी भिड़ंत, सामने आई तारीख

pak vs ind----

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  एशिया कप का आयोजन होना है और इस टूर्नामेंट में भारत और  पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी।  भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच  का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा  ने  यह साफ कर दिया है कि एशिया कप टूर्नामेंट निर्धारित समय के हिसाब से ही होगा।

IND vs ENG Jos Buttler बटलर के हाथों होगी इंग्लैंड की कमान, जानिए कैसा है बल्लेबाज का T20 रिकॉर्ड
 

PAK vs WI  Babar Azam11ख़बरों की माने तो एशिया कप  टी 20 टूर्नामेंट की  शुरुआत  27 अगस्त को होगी । भारत और पाकिस्तान  का मुकाबला  28 अगस्त को हो सकता है ।भारत  टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है।इससे पहले क्वालिफायर के मैच खेले जाएंगे।एशिया कप के मैच    टी 20 प्रारूप में ही खेले जाएंगे ।

IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया क्यों मिली करारी हार, इस दिग्गज ने बताई वजह
 

‘पाकिस्तान के साथ खेलने से BCCI ने कभी भी नहीं किया इनकार’ PCB के पूर्व चेयरमैन ने IND vs PAK को लेकर दिया बयान

क्वालिफायर के मैच 21 अगस्त से  शुरु होंगे , इसमें   यूएई , ओमान, नेपान, हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य टीमें उतरेंगी।इन टीमों से एक मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेगी।  मेन ड्रॉ के  तहत  भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और  बांग्लादेश पहले ही जगह बना चुकी हैं।

IND VS ENG पहले टी 20 से पहले Rohit Sharma ने नेट्स पर बहाया पसीना, सामने आया ये Video 
 

‘पाकिस्तान के साथ खेलने से BCCI ने कभी भी नहीं किया इनकार’ PCB के पूर्व चेयरमैन ने IND vs PAK को लेकर दिया बयान

बता दें कि  एशिया कप में भारत मौजूदा चैंपियन है।साल 2018 में इस सीजन का आयोजन   हुआ था  तब  रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने एशिया कप जीता था।एशिया कप टूर्नामेंट के मुकाबले  पहले    50 ओवरों के होते थे लेकिन साल 2016  से इस टूर्नामेंट में टी 20  प्रारूप का  प्रयोग  किया गया।बता दें कि इस साल टी 20 विश्व कप का आयोजन भी होना है।ऐसे में  एशियाई टीमें एशिया कप में खेलते हुए टी 20 विश्व कप की तैयारी कर पाएंगी।भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच  होगी ।पिछले  दोनों की भिड़ंत टी 20 विश्व कप  2021 में हुई थी जहां विराट कोहली  की अगुवाई वाली भारतीय टीम को  10 विकेट से  करारी हार मिली थी।
IND VS PAK

Share this story