Samachar Nama
×

Ind vs Eng 5th Test टीम  इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फैंस के निशाने पर हेड कोच राहुल द्रविड़

rahul---11--11

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। टीम इंडिया को  इंग्लैंड दौरे पर रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच  टेस्ट सीरीज  2-2 की बराबरी के साथ ही खत्म हुई है।एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को  7 विकेट से  शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है ।

Jonny Bairstow बने नए रन मशीन, रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के ये हैं आंकड़े

IND VVS ENG--111

मुकाबले में भारतीय  टीम के कई  खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा , जिसके चलते भारतीय  टीम का  सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।टीम इंडिया की शर्मनाक  हार के बाद फैंस ने     राहुल द्रविड़ को खूब निशाने पर लिया है ।वैसे  राहुल  द्रविड़ खिलाड़ियों का शानदार मार्गदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं  लेकिन  टीम इंडिया के लिए वह अनलकी साबित हो रहे हैं।

IND vs ENG टेस्ट के नए किंग Joe Root ने मचाया तहलका,  स्मिथ और कोहली को पछाड़ा

IND VVS ENG--111

राहुल द्रविड़ जब से कोच बने हैं  , टीम इंडिया के तब से  ही बुरे दिन   शुरु हो गए हैं ।राहुल द्रविड़ के राज में टीम इंडियाा  दक्षिण  अफ्रीका  के  खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड में  भी नहीं जीत पाई। वहीं सीमित ओवर के बड़े मैचों में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब ही रहा है। 

IND VS ENG  पहले T20 मैच में Rohit Sharma खेलेंगे या नहीं, अब आया ताजा अपडेट
 

“सोचा नहीं था 8 महीनों में 6 कप्तानों के साथ काम करूंगा”, Rahul Dravid ने कप्तानी के बढ़ते विकल्पों पर दिया बयान

माना जा रहा है कि बतौर कोच   राहुल द्रविड़ अगर टीम इंडिया के लिए    सफल साबित  नहीं होते हैंतो आगामी टी 20 विश्व कप और वनडे  विश्व कप में टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ जाएंगी।टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे  पर    टेस्ट मैच के बाद तीन टी 20 और इतने ही मैचों की    वनडे सीरीज खेलनी है। राहुल द्रविड़ के  पास बतौर  कोच खुद को साबित करने का  अभी इंग्लैंड दौरे  पर ही मौका रहने वाला है।

IND VS ENG111111-1---1-1


 


 

Share this story