Samachar Nama
×

Ind vs Aus अचानक भारतीय टीम में हुई इस घातक तेज गेंदबाज की एंट्री, कंगारू टीम के लिए बनेगा खतरा
 

IND vs AUS  

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज 20 सितंबर से खेली जाएगी। सीरीज के शुरु होने से पहले एक घातक तेज गेंदबाज की भारतीय टीम में एंट्री हो गई है। तेज गेंदबाज उमेश यादव की सालों बाद भारतीय की टी 20 टीम में वापसी हुई। टीम इंडिया में वापसी से यह तेज गेंदबाज भी काफी खुश है।

IND VS AUS रनमशीन Virat Kohli से बुरी तरह भय खाता है ऑस्ट्रेलिया, ये आंकड़े हैं सबूत
 


बता दें कि अनुभवी तेज गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुए हैं । अब उनकी जगह ही उमेश यादव को मौका दिया गया है। उमेश यादव   3 साल बाद टीम इंडिया की टी  20 टीम में खेलते दिखाई देंगे, उनके लिए यह सीरीज काफी खास रहने वाली है।

Asia Cup 2022 में क्यों बुरी तरह फेल हुए KL Rahul, सामने आई बड़ी वजह

उमेश यादव ने भारत की टी 20 टीम में शामिल होने के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।उमेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जाहिर किया है कि वह वापसी  से खुश हैं । उमेश यादव ने अभ्यास सेशन के  कुछ फोटोज  शेयर करते हुए लिखा, वापसी  करके अच्छा  लगा, चलिए चलते ।

Ind vs Aus रोहित शर्मा के पास T2OI में सिक्सर किंग बनने का मौका, इस दिग्गज का तोड़ेंगे रिकॉर्ड


उमेश यादव घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वह 43 महीने बाद टीम इंडिया के लिए टी 20 मैच खेलेंगे।उमेश यादव ने आखिरी टी 20 मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था।उसके बाद से उन्हें सिर्फ टेस्ट प्रारूप के तहत ही मौके मिले। उमेश यादव का भारत के लिए शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है । उन्होने  52 टेस्ट मैचों  में  158  विकेट , 75 वनडे मैचों  में106 विकेट और 7 टी 20  मैचों में 9 विकेट लिए हैं।

Umesh-Yadav----


 

Share this story