Samachar Nama
×

T20 World Cup IND vs AUS अभ्यास मैच में KL Rahul ने बल्ले से मचाई खलबली, खेली ताबड़तोड़ पारी 

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20विश्व कप के अपने पहले  वार्मअप मैच में टीम इंडिया का सामना  मेजबान ऑस्ट्रेलिया से रहा है।ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मुकाबले के तहत भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खलबली मचा दी है।

WI vs SCO, T20 World Cup 2022 Live दो बार की विश्व चैंपियन विंडीज का सामना स्कॉटलैंड से , दोनों दोनों  टीमों की प्लेइंग इलेवन 

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

केएल राहुल ने कंगारू टीम के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 50 रन पूरे किए।मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए केएल राहुल और रोहित  शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी । रोहित शर्मा तो 15 रन  की पारी खेल सके , लेकिन केएल राहुल ने अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए   शानदार  पारी खेल डाली ।

Ind vs Aus Live Score T20 World Cup 2022  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला , देखें  दोनों टीमें

Asia Cup 2022 IND vs AFG VIRAT KL  Rahul --11111

केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए 33 गेंदों में 6 चौके  और तीन छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली । केएल राहुल ने टी 20 विश्व कप से पहले यह संकेत दे दिए है कि वह लय में लौट चुके हैं ।इससे पहले वेस्टर्न  ऑस्ट्रेलिया  इलेवन के खिलाफ अनाधिकारिक अभ्यास मैच में भी केएल राहुल ने  74 रनों की पारी खेली थी। 

T20 WC 2022, IND vs PAK महामुकाबले के लिए ICC ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दिया मौका 

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

केएल राहुल का जबरस्त  फॉर्म में  रहने भारतीय टीम के लिए भी अच्छे संकते हैं।टी 20 विश्व कप 2022 में अपने  पहले  ही मैचके तहत भारत का सामना   पाकिस्तान से होगा । भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को  मैच खेला जाएगा।भारतीय टीम के लिए  पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले अभ्यास  मैच काफी अहम है । बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत  को न्यूजीलैंड  के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

Share this story