Samachar Nama
×

WI vs SCO, T20 World Cup 2022 Live दो बार की विश्व चैंपियन विंडीज का सामना स्कॉटलैंड से , देखें दोनों  टीमों की प्लेइंग इलेवन 

WI vs SCO, T20 World Cup 2022--1111122211111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सोमवार 17 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड टी 20 विश्व कप ग्रुप बी के मुकाबले में आमने  -सामने हैं । दोनों टीमों के बीच मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है । दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की कप्तानी निकोलस पूरन के हाथों में है जबकि स्कॉटलैंड की अगुवाई रिची बेरिंगटन कर रहे हैं। मुकाबले में वेस्टइंडीज की  टीम ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।

Ind vs Aus Live Score T20 World Cup 2022  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला , देखें  दोनों टीमें

WI vs SCO, T20 World Cup 2022--11111222111111111111111.JPG

बता दें कि दोनों टीमों पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। स्कॉटलैंड को जहां अपने पिछले पांच मैचों में  शिकस्त मिली है ।वहीं वेस्टइंडीज टीम को पिछले पांच में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 के प्रथम श्रेणी में 8 टीमों के बीच  मैच खेले जा रहे हैं ।

T20 WC 2022, IND vs PAK महामुकाबले के लिए ICC ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दिया मौका 

WI vs SCO, T20 World Cup 2022--11111222111111111111111.JPG

यह आठ टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं, हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं । हर टीम को अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के साथ मैच खेलना है। दोनों  ग्रुप से टॉप  -4 टीमें सुपर  -12  में एंट्री करेंगी । सुपर-12  में पहले से ही  8 टीमें मौजूद हैं । सुपर -12 के मैच 22 अक्टूबर से शुरु हो  रहे हैं।

T20 World Cup 2022  पहले वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगा भारत, जानिए  कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट

WI vs SCO, T20 World Cup 2022--11111222111111111111111.JPG

वेस्टइंडीज एक चैंपियन टीम जरूर है ,लेकिन उसके सामने  सुपर -12 में पहुंचने की चुनौती है। पहले राउंड में जो टीमें खेल रही हैं,  उन्हें कम नहीं आंका जा सकता है ।वेस्टइंडीज भी उलटफेर का शिकार हो सकती है । बीते दिन ही नामीबिया ने  श्रीलंका के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया।

WI vs SCO, T20 World Cup 2022--11111222111111111111111.JPG

विंडीज की प्लेइंग XI

काइल मायर्स,  इविन लुइस, ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निलस पूरन (विकेटकीपर, कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ओबेद मॉक्क्वॉय

स्क्वॉटलैंड की प्लेइंग XI 

जॉर्ज मुंसे,  माइकल जोंस, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर) रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैक्लॉयड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफयान शरीफ, ब्रैड व्हील

Share this story