Samachar Nama
×

IRE vs NZ न्यूजीलैंड के स्पिनर ने किया बड़ा कारनामा, हैट्रिक लेकर मचाया तहलका 

Michael Bracewell1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  न्यूजीलैंड के   खिलाड़ी  मिचेल  ब्रेसवेल ने इतिहास रचने का काम किया है। वह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले  पहले गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के स्पिनर  ब्रेसवेल आयरलैंड के खिलाफ टी 20 मैच में घातक प्रदर्शन करते हुए नजर  आए।उन्होंने 5 गेंद  पर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 88 रन से  बड़ी जीत दिलाई।  

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli का इंस्टाग्राम पर जलवा कायम, एक पोस्ट से करते हैं इतनी कमाई
 


31 वर्षीय   मिचेल ब्रेसवेल अपने टी 20 करियर का दूसरा ही मैच खेल रहे थे। पहले मैच  में उन्हें गेंदबाजी करने करने का मौका मिला था। जब वे गेंदबाजी करने आए तब आयरलैंड का स्कोर  7 विकेट पर 86 रन था।उनके पहले ओवर की पहली गेंद पर मैगर्थी ने चौका लगाया और फिर दूसरी गेंद पर एक रन लिया ।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है Team India की कमान, BCCI ने तैयार किया प्लान

तीसरी गेंद पर मार्क एडायर डीप मिडविकेट पर फिलिप के हाथों कैचच आउट हुए।अगली गेंद पर मैगर्थ भी फिलिप के हाथों कैच थमा बैठे।ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रेग यंग ने शॉट खेला और वे   बैकवर्ड प्वाइंट पर ईश सोढ़ी के हाथों कैच  आउट हुए।

 खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के लिए ये 'दुश्मन' बने Team India के ये 2 धाकड़ बल्लेबाज

इस तरह से हैट्रिक पूरी हुई।  आपको तब बता दें कि   माइकल ब्रेसवेल   टी 20  में हैट्रिक लेने वाले   न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज हैं ,इससे पहले जब  जैकब ओरम और टिम साउदी यह कारनामा कर चुके हैं। मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में  4 विकेट पर 179 रन बनाने का काम  किया, वहीं इसके जवाब में उतरी  आयरलैंड की टीम 13.5  ओवर में  91 रनों पर ही जाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करने का काम किया।

Share this story