Samachar Nama
×

जिम्बाब्वे दौरे के लिए इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है Team India की कमान, BCCI ने तैयार किया प्लान

India tour of Zimbabwe 0----11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद  टीम इंडिया को स्थाई कप्तान नहीं मिल पा रहा है। रोहित शर्मा को नियमित कप्तान बनाया तो गया है लेकिन    वह वर्कलोड  की वजह से   कम मैचो में कप्तानी कर पा रहे हैं।यही वजह है कि  टीम इंडिया  5 कप्तानों को आजमा चुकी है ।

 खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के लिए ये 'दुश्मन' बने Team India के ये 2 धाकड़ बल्लेबाज
 


IND vs SA: KL Rahul सहित ये स्टार खिलाड़ी हुआ T20 सीरीज से बाहर, हार्दिक पांड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अब वेस्टइंडीज दौरे पर  ही  शिखर धवन टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं । वहीं ख़बर है कि अगले महीने  जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम नए  कप्तान के साथ  रवाना होगी।ख़बरों की माने तो   केएल राहुल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाया जा सकता है।चोट के चलते केएल राहुल आईपीएल के बाद  से ही टीम  इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

क्या  Legends League Cricket में BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly खेलेंगे , मिला ये जवाब 


IND vs SA: KL Rahul सहित ये स्टार खिलाड़ी हुआ T20 सीरीज से बाहर, हार्दिक पांड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पिछले दिनों जर्मनी में उन्होंने अपनी एक सर्जरी भी करवाई ।वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें जगह जरूर मिली है।मगर  उन्हें खेलने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना  जरूरी होगा। माना जा रहा  कि  अगर केएल  राहुल फिट होकर विंडीज के खिलाफ  खेलते  हैं तो उनका जिम्बाब्वे दौरे पर जाना  तय होगा ।

KL Rahul फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए जमकर बहा रहे हैं पसीना,  VIDEO आया सामने

Team India t20  KL Rahul111111111

रिपोर्ट की  माने तो भारतीय टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए  6 साल में पहली  बार जिम्बाब्वे का दौरा करेगी।जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ऐलान किया है कि तीन वनडे मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच होने वाली यह सीरीज  वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी।जिम्बाब्वे  दौरे का  हिस्सा    पूर्व कप्तान विराट कोहली भी बन सकते हैं जो इस वक्त  खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।इस दौरे से कई  स्टार खिलाड़ियों को  आराम भी दिया जाएगा।

kl-rahul-

Share this story