Samachar Nama
×

IPL 2022 LSG vs KKR के बीच होगी टक्कर, जानिए कैसा हो सकता है प्लेइंग XI
 

IPL 2022 LSG vs KKR

क्रिकेट  न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2022  के 53 वें मैच के तहत  शनिवार  को  लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना  केकेआर से होने वाला है। मुकाबला पुणे के  महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम जीत के साथ  प्लेऑफ के करीब पहुंचना चाहेगी, वहीं केकेआर के लिए करो या मरो की स्थिति है।

IPL 2022 LSG vs KKR लखनऊ का सामना कोलकाता से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

उसे  प्लेऑफ में    बने रहना के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। लखनऊ की टीम      अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।उसने अपने खेले 10मैचों में से सात जीते हैं । वहीं   केकेआर   10 मैचों में 4 जीत के साथ  अंक तालिका में  आठवें स्थान पर है।बता  दें कि  लखनऊ सुपरजायंट्स  ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को   6 रन से हराया था ।

IPL 2022 सुपर सैटरडे  में खेले जाएंगे दो मैच, जानिए कब और कैसे देखें लाइव


IPL 2022 LSG vs PBKS: ‘सच कहूं तो..हम ख़ुश नहीं थे!’ PBKS के खिलाफ जीत के बाद केएल राहुल ने दिया बयान, इस खिलाड़ी की तारीफ में बांधे पुल

वहीं केकेआर ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को   7 विकेट से मात दी थी।आज के मैच से पहले हम यहां लखनऊ और कोलकाता   की प्लेइंग इलेवन की बात करने वाले हैं।लखनऊ की प्लेइंग 11 की बात करें तो  आवेश खान पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेले थे।

IPL 2022 जीत के बाद भी मुंबई के इस खिलाड़ी पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

IPL 2022 KKR vs RR 0---1111111111

उनकी वापसी पर निगाहें होंगी। अगर आवेश खान लौटते हैं तो कृष्णप्पा   गौतम को बाहर बैठना पड़ सकता है ।लखनऊ के खिलाड़ी फॉर्म में हैं  और टीम में बदलाव की उम्मीद न के बराबर है। केकेआर में खिलाड़ी तो दमदार है  लेकिन उसे   शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन की जरूरत है । कोलकाता की ओपनिंग समस्या  की समस्या  अब तक नहीं सुलझी है । देखना होगा कि  बाबा इंद्रजीत की जगह वेंकटेश अय्यर की वापसी होती है  कि नहीं।

 IPL 2022 KKR vs RR Highlights: “वो फ्यूचर में हम सबसे बडा खिलाडी बनेगा”, Shreyas Iyer ने कर दी जीत के बाद बडी भविष्यवाणी

संभावित प्‍लेइंग 11
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्‍लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्‍तान), दीपक हूडा, मार्कस स्‍टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्‍डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्‍मंथ चमीरा और रवि बिश्‍नोई।

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्‍लेइंग 11 - बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और शिवम मावी।
 

Share this story