Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB vs PBKS के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच -रिपोर्ट और मौसम का हाल

RCB VS PBKS--1-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के    60 वें मैच के तहत  आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होनी है ।दोनों टीमों के बीच मुकाबला  शाम  7.20 बजे से   मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। अंक तालिका पर गौर किया जाए तो आरसीबी     12  मैचों में  7 जीत के साथ  14 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। पंजाब किंग्स 10 अंक के  साथ  आठवें स्थान पर है।उसने अपने खेले 11 मैचों में से 5 के तहत जीत दर्ज की है जबकि  6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2022 दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ सबसे खतरनाक खिलाड़ी
 


नRCB VS PBKS--1-1-11112225555111111.GIF

दोनों टीमों के बीच आज होने वाले मैच से पहले हम यहां पिच रिपोर्ट और मौसम की बात करने वाले हैं। ब्रेबोर्न के मैदान पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं ।   इस मैदान पर पहली  पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है  जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का  औसत स्कोर 147 रन  है ।

IPL 2022 CSK vs MI हार के बाद भी कप्तान MS Dhoni ने तेज गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

RCB VS PBKS--1-1-11112225555111111.GIF

आईपीएल   2022 में इस मैदान पर काफी मैच खेले गए हैं।पिछला मैच इस मैदान पर  गुजरात और मुंबई के बीच खेला गया था, जिसमें  170 से ज्यादा रन बने थे।मौसम की बात की जाए तो   मुंबई शहर का तापमान  33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है ।

IPL 2022 MI ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, बनी आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम

RCB VS PBKS--1-1-11112225555111111.GIF

रात के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज होगी जो लुढ़क कर  29 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा। दिन   और रात में आसमान में साफ रहेगा। दोपहर  बाद 5 फीसदी बारिश होने के चांस हैं जबकि रात के वक्त 7 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।मैच के दौरान काफी उमस रहने वाली है जो खिलाड़ियों को   खासतौर से परेशान कर सकती है।

RCB VS PBKS--1-1-11112225555111111.GIF

Share this story