Samachar Nama
×

IPL 2022 CSK vs MI हार के बाद भी कप्तान MS Dhoni ने तेज गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

IPL 2022 RCB vs CSK Highlights: ‘आपको पिच का पता नही इंटरनेशनल क्रिकेटर हो या गली के..’ MS Dhoni का हार के बाद बल्लेबाजी क्रम पर फूटा गुस्सा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क.। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के  खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को  5 विकेट से हार का  सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपरकिंग्स पहले खेलते हुए 97 रनों पर जाकर ढेर हो गई थी। वहीं   लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को सीएसके के  गेंदबाजों ने शुरुआत में जरूर बैकफुट पर धकेला , मगर अंत में मुंबई इंडियंस ने 41गेंद शेष रहते जीत हासिल की। मैच के बाद  चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने  तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

IPL 2022 MI ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, बनी आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम
 


IPL 2022 RCB vs CSK Highlights: ‘आपको पिच का पता नही इंटरनेशनल क्रिकेटर हो या गली के..’ MS Dhoni का हार के बाद बल्लेबाजी क्रम पर फूटा गुस्सा

धोनी ने मुकाबले के  बाद कहा,  विकेट चाहे जैसा भी हो   130  से नीचे किसी भी स्कोर को डिफेंड करना मुश्किल होता है , लेकिन मैंने गेंदबाजों से चरित्र  दिखाने और  परिणाम  के बारे में भूल जाने के लिए कहा  था ।  दोनों युवा तेज गेंदबाजों ने वास्तव में  अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि इस तरह का खेल वास्तव में उन्हें खुद  पर विश्वास करने में मदद करता है  कि परिस्थितियों के बावजूद जब  भी हम शुरुआत करते हैं तो हमें उसी   तरह का रवैया  रखने की जरूरत होती है  ।

IPL 2022 CSK vs MI Highlights  मैच में इन बल्लेबाजों ने की छक्के-चौकों की बरसात, देखें VIDEO

बीच IPL सीजन रवींद्र जडेजा ने क्यों छोड़ी कप्तानी? खुद MS Dhoni ने बताया कारण

और यही सबसे छोटे प्रारूप में जरूरी है।साथ ही धोनी ने यह भी कहा   हम ऐसे दौर से गुजरे हैं जहां हमारे पास  तेज गेंदबाजों की असाधारण बेंच कभी  नहीं  था ।साथ ही तेज गेंदबाज भी  परिपक्व होने में समय लेते हैं।

IPL 2022 Rajvardhan Hangargekar पिता को याद करते हुए बोले- वो MS Dhoni के बड़े फैन थे, काश मुझे CSK के लिए खेलते हुए देख पाते

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मौजूद सीजन में    युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया ।उन्होंने  अपने चार  ओवर के स्पैल में   23 रन देकर तीन विकेट लिए।इससे पहले भी वह मैचों के तहत प्रभावी प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं।

MS Dhoni के ख़राब बल्लेबाजी पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान, कहा ‘उनके सुनहरे दिन अब खत्म हो चुके हैं'

Share this story