IPL 2022 PBKS VS DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के 64 वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत पंजाब और दिल्ली दोनों टीमों ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है ।
IPL 2022 राजस्थान के खिलाफ लखनऊ को क्यों मिली हार, कप्तान KL Rahul ने बताई वजह

इस सीजन पिछली बार जब यह टीमें भिड़ीं थी तो दिल्ली ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता था ।ऐसे में 16 मई को होने वाले मैच में पंजाब पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं दिल्ली मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखना चाहेगी। वैसे गौर किया जाए तो दोनों टीमें कागज पर तो काफी मजबूत नजर आती हैं।
IPL 2022 Yashasvi Jaiswal ने जड़ा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि गुम हो गई गेंद, देखें VIDEO

पंजाब की ताकत जहां उसकी मजबूत बल्लेबाजी है, वहीं दिल्ली की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में काफी संतुलित दिख रही है ।हालांकि हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर दिल्ली की जीत की तरफ इशारा करता है। मौजूद सीजन के तहत दोनों टीमों की निगाहें प्लेऑफ में जगह बनाने पर रहने वाली हैं,जो भी टीम आज के मैच के तहत जीत दर्ज करेगी,
IPL 2022 राजस्थान की धमाकेदार जीत से बदले प्लेऑफ के समीकरण, देखें Points Table

वह प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाएंगी। आईपीएल के इतिहास में दोनों ऐसी टीमें हैं जो अब तक खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इसबार कौन सी टीम आगे बढ़ती , यह देखना होगा।बता दें कि आईपीएल 2022 रोमांचक मोड़ पर है, जहां कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं ।आईपीएल 2022 में पंजाब और दिल्ली के बीच भी ऐसा ही जबरदस्त मैच होने की उम्मीद है।वैसे भी दोनों टीमों में मैच विनर खिलाड़ी भरे पड़े हैं।

संभावित प्लेइंग xi
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद/चेतन सकारि

