IPL 2022 राजस्थान के खिलाफ लखनऊ को क्यों मिली हार, कप्तान KL Rahul ने बताई वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा । इस हार के साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स को बड़ा झटका लगा और उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। राजस्थान के खिलाफ मैच में लखनऊ के सामने 179रनों का लक्ष्य था , लेकिन वह 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। मुकाबले के बाद कप्तान केएल राहुल ने बताया क्यों उनकी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स को हार का सामना करना पड़ा ।
IPL 2022 Yashasvi Jaiswal ने जड़ा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि गुम हो गई गेंद, देखें VIDEO

केएल राहुल ने कहा, यह एक ऐसा लक्ष्य था जिसे हासिल किया जा सकता था । पिच अच्छी थी और हम उन्हें इस स्कोर तक रोकने में सफल रहे । हमारी बल्लेबाजी यूनिट ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया।बल्लेबाज एक जुट होकर प्रदर्शन नहीं कर सके और हम अपनी रणनीति को मैदान में नहीं उतार सके।
IPL 2022 राजस्थान की धमाकेदार जीत से बदले प्लेऑफ के समीकरण, देखें Points Table

अगले मैच में अब हमें बेहद अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम 13 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स को दो अंक की ओर जरूरत है जिसके बाद वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
IPL 2022 LSG VS RR लखनऊ -राजस्थान के मैच में लगे छक्कों का हाइलाइट्स Video देखें

लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के बाद 13 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपरजायंट्स को भी अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा तब जाकर ही वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लखनऊ सुपरजायंट्स को भी अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा तब जाकर ही वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।


