Samachar Nama
×

IPL 2022 Virat Kohli ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देखकर होंगे हैरान

IPL 2022 Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में मंगलवार को   राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहम मैच खेला गया । मैच में बैंगलोर को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में  आरसीबी के सामने राजस्थान ने 145 रनों का जीत का लक्ष्य रखा था  जिसे वह हासिल नहीं कर सकी। मुकाबले में विराट कोहली  बल्ले से कुछ कमाल नहीं  नहीं कर  सके।

IPL 2022 T20 क्रिकेट में Ashwin ने रचा इतिहास,  बना डाला यह बड़ा रिकॉर्ड
 


virat- kohli takes a stunner catch of trent boult-1111111.JPG

 इस सीजन में पहली बार ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली  9 रन बनाकर  आउट हुए। विराट कोहली बल्ले से  भले ही अपना योगदान ना दे सके हों, लेकिन   उन्होंने फील्डिंग में कमाल करके  दिखाया।   विराट कोहली  ने  राजस्थान रॉयल्स की पारी के   18 वें ओवर में हैरतअंगेज कैच लपका ।

IPL 2022  आरसीबी के इस खिलाड़ी ने उड़ाईं खेल भावना की धज्जियां, कर डाली ये हरकत, देखें VIDEO

virat- kohli takes a stunner catch of trent boult-1111111.JPG

बता दें कि उस  ओवर  में हर्षल पटेल  गेंदबाजी कर रहे  थे और राजस्थान के बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट ने    ओवर की पहली  गेंद पर शॉर्ट मिड विकेट की ओर शॉट लगाया । शॉर्ट मिड विकेट पर विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे ।उन्होंने चीते  सी फुर्ती  दिखाकर  इस कैच को इतनी तेजी से लपका  कि हर कोई हैरान  रह गया ।

 RCB vs RR मैदान पर Riyan Parag और Harshal patel के बीच हुई लड़ाई, गाली गलौज भी हुई ,देखें वायरल VIDEO

virat- kohli takes a stunner catch of trent boult-1111111.JPG

 कैच का वीडियो  सोशल मीडिया  पर वायरल हो गया। विराट की फिटनेस अच्छी है  और इसलिए वह मैदान पर शानदार फील्डिंग कर लेते हैं। विराट कोहली  मौजूदा सीजन में फ्लॉप साबित  हो रहे हैं ।   उनकी फॉर्म  वापसी के लिए आरसीबी ने बड़ा फैसला लिया । विराट कोहली इस सीजन आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।राजस्थान रॉयल्स के  खिलाफ  बतौर ओपनर तो विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए   लेकिन अब आने वाले  मैचों में वह वापसी कर सकते हैं।

VIRAT


 

Share this story