Samachar Nama
×

IPL 2022 Umran Malik ने रचा इतिहास, लीग के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड 
 

IPL 2022 Umran Malik ने रचा इतिहास, लीग के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  सनराइजर्स हैदराबाद को बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में    21 रनों से हार का  भले ही सामना करना पड़ा ।लेकिन टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तेज गति  की गेंद  से सुर्खियों बटोरी हैं।  बता दें कि उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में   आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

IPL 2022 GT vs MI गुजरात की टक्कर होगी मुंबई से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
 


दिल्ली की बल्लेबाजी के  दौरान उमरान मलिक ने  20वें ओवर की चौथी गेंद 157 kmph की रफ्तार से फेंकी, इसी के साथ  उनके नाम आईपीएल के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड  दर्ज हो गया। वैसे आईपीएल  में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड   ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शॉन टैट के नाम दर्ज है,

IPL 2022, DC vs SRH David Warner ने ध्वस्त किया  Chris Gayle का बड़ा रिकॉर्ड

Umran Malik IPL 2022 GT vs SRH-111111111111

जिन्होंने  आईपीएल में 157.71 kmph की रफ्तार से बॉल डाली थी। दिल्ली के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी  तो की लेकिन वह  महंगे भी साबित हुए। उमरान ने     दिल्ली  कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान 20 वें ओवर में  4 गेंदें   53 Kmph और उससे ज्यादा की गति से फेंकी।

IPL 2022 SRH के खिलाफ जीत के साथ DC ने Points Table में मचाई खलबली 

SRH vs RCB: कल डबल हेडर मुकाबले में दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच, Umran Malik की नजर दिनेश कार्तिक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर

इस ओवर में   दिल्ली कैपिटल्स  के बल्लेबाज रॉवमैन पॉवेल ने  उमरान मलिक की जमकर कुटाई  की और 19 रन लुटा दिए। उमरान मलिक ने  इस मैच में    4 ओवर में   52 रन खर्च किए।इस दौरान  उन्हें एक भी    विकेट नहीं मिल सका। बता दें कि हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए ही जाने जाते हैं।इस वजह से ही उनसे बल्लेबाज भी  खौफ खाते हैं।

SRH vs RCB: कल डबल हेडर मुकाबले में दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच, Umran Malik की नजर दिनेश कार्तिक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर

Share this story