Samachar Nama
×

IPL 2022 रॉबिन उथप्पा ने RCB के खिलाफ छक्कों की बारिश कर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
 

IPL 2022 RCB VS CSK robin uthappa11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा  ने बीते दिन   आरसीबी के खिलाफ   ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। अपनी इस पारी में उन्होंने छक्कों का एक रिकॉर्ड   भी अपने   नाम कर लिया ।  बता दें कि   36 साल के रॉबिन उथप्पा ने बीते दिन आरसीबी  के खिलाफ मैच में    अपनी पारी के दौरान    9 छक्के लगाए।

IPL 2022 CSK के खिलाफ हार के बाद RCB को Points Table में लगा झटका, देखें ताजा अपडेट

IPL 2022 RCB VS CSK robin uthappa11111

 रॉबिन उथप्पा ने  इसके साथ ही आईपीएल 2022 में किसी एक पारी  में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के केकेआर    के  बल्लेबाज आंद्रे रसेल   के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रसेल ने  पंजाब किंग्स के खिलाफ   छक्के जड़े थे । चेन्नई ने इस मैच में बैंगलोर को   23 रन से हराकर मौजूदा  आईपीएल सीजन की पहली जीत  दर्ज की है ।सीएसके की जीत के बड़े हीरो    रॉबिन उथप्पा और    शिवम दुबे रहे जिन्होंने  ताबड़तोड़ पारी खेली ।

IPL 2022 CSK vs RCB Highlights  दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकले जबरदस्त चौके, देखें हाइलाइट्स VIDEO


IPL 2022 RCB VS CSK robin uthappa11111

रॉबिन उथप्पा ने  50 गेंदों में   4 चौके और  9 छक्कों की मदद से  88 रन की पारी खेली । उनका स्ट्राइक रेट    176 का था । ये स्कोर  रॉबिन  उथप्पा के आईपीएल करियर का सबसे बड़ा निजी स्कोर है । वहीं शिवम दुबे  ने  46 गेंदों में नाबाद 95 रन की पारी खेली  सीएसके ने सीजन के शुरुआती चार मैच  गंवा दिए थे

IPL 2022 CSK vs RCB Highlights चेन्नई के रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने जमकर की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO

IPL 2022 RCB VS CSK robin uthappa11111

और  ऐसे में टीम के  ऊपर जीत का दर्ज करने का दबाव था । रविंद्र  जडेजा की अगुवाई वाली टीम को आखिरकार  आरसीबी के  खिलाफ जीत मिल ही  गई है चेन्नई सुपरकिंग्स की आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी  शानदार  रही । इस वजह से ही टीम को शानदार जीत  मिली ।आरसीबी ने हार के साथ दो अंक गंवाए हैं और उसके लिए बड़ा झटका रहा है।

IPL 2022 RCB VS CSK robin uthappa11111

Share this story