IPL 2022 CSK vs RCB Highlights चेन्नई के रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने जमकर की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर को 23 रनों से मात देने का काम किया । चेन्नई की इस जीत में शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा चमके।इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेली । शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी में छक्कों की बरसात भी की।
मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से छक्के सिर्फ शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के बल्ले से ही निकले । शिवम दुबे ने अपनी नाबाद 95 रन की पारी खेली 8 गगन चुंबी छक्के लगाए। साथ ही 5 चौके भी जड़े ।इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली ।
रॉबिन उथप्पा ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए। दूसरी ओर बैंगलोर की ओर से सबसे ज्यादा तीन छक्के दिनेश कार्तिक ने जड़े , जिन्होंने 34 रन की पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने दो छक्के लगाए। सुयश प्रभुदेसाई और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक चौके जड़े।
IPL 2022 RCB vs CSK के मैच से पहले विराट -धोनी दिखा याराना, VIDEO आया सामने

मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई ने टॉस जीतकर बैंगलोर के पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाए। इसके अलावा जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 193 रन बना सकी।चेन्नई सुपरकिंग्स की मौजूदा सीजन के तहत पहली जीत रही है।सीएसके को इससे पहले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

𝗧𝗵𝗲𝗶𝗿 𝗱𝗮𝗻𝗴𝗲𝗿𝗼𝘂𝘀 𝗯𝗮𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻𝘀𝘁 𝗥𝗖𝗕 💛🔥💥
— Ravindra jadeja fan😎 (@Jadeja1234594) April 12, 2022
𝗥𝗼𝗯𝗶𝗻 × 𝗗𝘂𝗯𝗲 💛🔥😚#CSKvsRCB@ChennaiIPL @CSKFansOfficial pic.twitter.com/JKMJgbPOSv
𝗧𝗵𝗲𝗶𝗿 𝗱𝗮𝗻𝗴𝗲𝗿𝗼𝘂𝘀 𝗯𝗮𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻𝘀𝘁 𝗥𝗖𝗕 💛🔥💥
— Ravindra jadeja fan😎 (@Jadeja1234594) April 12, 2022
𝗥𝗼𝗯𝗶𝗻 × 𝗗𝘂𝗯𝗲 💛🔥😚#CSKvsRCB@ChennaiIPL @CSKFansOfficial pic.twitter.com/JKMJgbPOSv
IPL 2022 CSK vs RCB Highlights चेन्नई के रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने जमकर की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO



