Samachar Nama
×

 IPL 2022 RCB vs GT Highlights बैंगलोर ने 8 विकेट से गुजरात को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स  VIDEO

Capture0-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के  67 वें मैच के तहत बीते दिन आरसीबी और  गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया,  जहां आरसीबी ने  8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की । मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले  खेलते हुए

IPL 2022 RCB vs GT हार्दिक पांड्या ने खेली कप्तानी पारी, गुजरात ने बैंगलोर को दिया 169 रनों का लक्ष्य
 

निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने   47 गेंदों में   4 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली । वहीं राहुल तेवतिया   ने 25 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने  22 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की सहायता से  31 रन की पारी खेली।

BAN vs SL शतक जड़ने के बाद इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने महान डॉन ब्रैडमैन से कर डाली अपनी तुलना
 

बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड  ने दो विकेट लिए ।वहीं मैक्सवेल  और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया।इसके जवाब में उतरी आरसीबी ने    बल्लेबाजों के दम पर  18.4 ओवर में  2 विकेट खोकर172 रन बनाकर  मैच अपने नाम किया।

IPL 2022  खराब फॉर्म को लेकर Virat Kohli ने खुलकर की बात, जानिए क्या कुछ कहा
 

बैंगलोर के लिए    विराट कोहली ने 54 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से  73 रन की पारी खेली ।वहीं फाफ डुप्लेसी ने   38 गेंदों में 5 चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली ।ग्लेन मैक्सवेल ने  18  गेंदों  में 5 चौके और दो छक्के की मदद से  नाबाद 40 रन का योगदान दिया।दूसरी ओर  गुजरात के लइए  राशिद खान ही दो विकेट चटका सके। आरसीबी ने   गुजरात के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के साथ ही प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

 IPL 2022 RCB vs GT Highlights बैंगलोर ने 8 विकेट से गुजरात को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स  VIDEO
 

Share this story