Samachar Nama
×

BAN vs SL शतक जड़ने के बाद इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने महान डॉन ब्रैडमैन से कर डाली अपनी तुलना

-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  श्रीलंका और   बांग्लादेश के बीच   चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश के विकेटीपर बल्लेबाज   मुश्फिकुर रहीम ने जलवा दिखाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली । साथ ही  5 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छूआ।  यही नहीं  टेस्ट में यह  बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने के बाद   मुश्फिकुर रहीम ने     खुद  की तुलना में महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन में से की है।

IPL 2022  खराब फॉर्म को लेकर Virat Kohli ने खुलकर की बात, जानिए क्या कुछ कहा
 

mushfiqur-rahim11111.GIFमुशफिकुर रहीम ने कहा कि  चूंकि मैं टीम का  सीनियर   खिलाड़ी हूं, इसलिए  मेरी  कोशिश होती है कि युवा  खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव  साझा कर सकूं । युवा खिलाड़ियों से  सपोर्ट की जरूरत होती है ।उन्होंने  साथ ही कहा कि उन्हें जब भी  वक्त मिलता है  वह मैदान के बाहर   अपना अनुभव   युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करते हैं । बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ने  श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में  105 रन की पारी खेली।

ENG के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले Team India के लिए आई बड़ी खुशखबरी
 

mushfiqur-rahim11111.GIF

यह उनके टेस्ट करियर  का  8वां शतक है। 5 हजार टेस्ट रन की उपलब्धि हासिल करने  के बाद  मुश्फिकुर रहीम ने कहा कि यह रिकॉर्ड उनके लिए  बेहद खास है ।मुशफिकुर रहीम ने कहा   कि मुझे  उम्मीद है कि ऐसा  भविष्य में बांग्लादेश के कई  खिलाड़ी इस  आंकड़े को पार करेंगे ।

Breaking IPL 2022 RCB vs GT Live गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला 
 

mushfiqur-rahim11111.GIF

आगे कहा कि  विकेटकीपर के रूप में  मैंने टेस्ट  क्रिकेट को प्राथमिकता  दी ।एक बल्लबाज के तौर पर हमेशा आपको इस आधार पर आंका जाएगा कि आपने टेस्ट क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं   ।आगे उन्होंने बात करते हुए यह भी कहा कि  मैं हमेशा से लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था। वैसे तो सफलता का कोई तय स्तर नहीं है। पर मैं अपने करियर में जितना कर पाया, उससे बहुत खुश हूं।
---11-11-11

Share this story