क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है , जहां वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज बचे हुए आखिरी मुकाबले को खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चार मैचों के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे है । टीम इंडिया की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली है।वैसे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को खुशख़बरी मिली है।
Breaking IPL 2022 RCB vs GT Live गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

ख़बर है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कमर में स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं ।जुलाई में भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में भी वह नहीं खेल पाएंगे।इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुद जानकारी दी। बोर्ड ने बयान में कहा, पीठ में स्ट्रैस फैक्चर का पता चलने के बाद इंग्लैंड और ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाकी बचे पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं ।
IPL 2022 के Final को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, इतने बजे से खेले जाएगा खिताबी मैच

जोफ्रा आर्चर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। ईसीबी ने उनकी वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं की है। ऐसे में यह खिलाड़ी कब तक मैदान पर लौट पाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता है।
IPL 2022 RCB vs GT बैंगलोर पर मंडराया हार का संकट, टूट सकता है प्लेऑफ का सपना

वैसे भी जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ वक्त से अपनी चोटों से परेशान रहे हैं। बता दें कि जोफ्रा आर्चर एक घातक गेंदबाज हैं और उनकी गैरमौजूदगी का पूरा फायदा भारतीय टीम को मिलेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को अफने नाम करना चाहेगी।टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।वैसे अभी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है।


