IPL 2022 MI vs CSK Highlights मुंबई -चेन्नई के मैच में जानिए किन बल्लेबाजों ने लगाए चौके, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में 33 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से हुई। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से जीत मिली ।मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए इस मैच में जबरदस्त चौके देखने को मिले। मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रनों की पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी में तीन शानदार चौके भी लगाए।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और रितिक शौकीन ने भी 3-3 चौके लगाए। वहीं कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स और जयदेव उनादकट ने एक-एक चौका लगाया। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मुकाबले में कुल 11 चौके लगाए । महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 28 रनों की पारी में तीन चौके लगाकर चेन्नई को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रॉबिन उथप्पा , मिशेल सेंटनर और अंबाती रायडू ने 2-2 चौके लगाए।
ड्वेन प्रोटोरियस के बल्ले से भी दो चौके लगाए गए।मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स गेंद और बल्ले से मुंबई इंडियंस पर हावी नजर आई । मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया । यह फैसला रविंद्र जडेजा का सही भी साबित हुआ
IPL 2022 MI vs CSK तिलक वर्मा ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई ने चेन्नई को दिया 156 रनों का लक्ष्य

क्योंकि पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत तो चेन्नई सुपरकिंग्स की भी खराब रही थी ,लेकिन वह 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाकर मैचजीतने में सफल रही।बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के साथ दो अंक अर्जित किए और अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारा है।

IPL 2022 MI vs CSK Highlights मुंबई -चेन्नई के मैच में जानिए किन बल्लेबाजों ने लगाए चौके, देखें VIDEO
தல Dhoni Day #IPL20222 #Dhoni pic.twitter.com/k0IcGgzO7I
— sundarsun (@sundhag) April 21, 2022


