IPL 2022 MI VS RR जोस बटलर ने जड़ा दमदार शतक, राजस्थान ने मुंबई को दिया 194 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में लीग के 9 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हो रही है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी फैसला लिया ।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम जोस बटलर के शतक के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है।राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बनाने का काम किया।रॉयल्स के लिए ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 68 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली।
IPL 2022 Rohit Sharma के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 64 रन बनाते ही बड़ी उपलब्धि करेंगे अपने नाम

राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 21 गेंदों में एक चौके 3 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली ।वहीं शिमरोन हेटमायर ने 14 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए । वहीं कीरोन पोलार्ड1 विकेट लिया।
IPL 2022 दिल्ली और गुजरात की ऐसी होगी Playing 11, जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया है और अब टीम की जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर रहने वाली है। वैसे भी मुंबई इंडियंस का बल्लेबाजी विभाग मजबूत है।मुंबई के पास ऐसे स्टार बल्लेबाज हैं जो बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का दम रखते हैं। राजस्थान के पास आर अश्वन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे घातक गेंदबाज हैं जो मुंबई पर कहर ढाह सकते हैं।आज के मैच में दोनों टीमों की निगाहें जीत पर हैं।


