IPL 2022 LSG vs RR लखनऊ - गुजरात के बीच होगी कड़ी टक्कर , जानिए पिच-रिपोर्ट मौसम और प्लेइंग XI

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में 15 मई रविवार को दूसरे मैच के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से ही खेला जाएगा। अंक तालिका में लखनऊ सुपरजायंट्स 16 अंकों के साथ दूसरे और राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन निचले क्रम की टीमें लगतार परेशानी बढ़ा रही है।
लखनऊ की निगाहें एक जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट लेने पर रहने वाली हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरने वाली है। ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है, इसका मतलब है कि तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त उछाल होगा और पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी।
रन मशीन को लगी 'जंग', Virat Kohli की ऐसी हालत कभी नहीं देखी
इस मैदान की बाउंड्रियां छोटी हैं और ऐसे में हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है । यहां औसत स्कोर 180 -185 है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना टीमें पसंद करती हैं। मौसम की बात की जाए तो खिलाड़ियों को गर्मी परेशान करती हुई नजर आएगी।
तापमान रविवार को 33 से 29 डिग्री सेल्सियस बीच रहेगा । वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है, जबकि ह्यमूमिडिटी 68 प्रतिशत होगी । यानि इस मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होगी। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स अपना डेब्यू सीजन खेल रही है और टीम अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं वह प्लेऑफ का टिकट लेने के करीब भी है।लखनऊ और राजस्थान के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।
संभावित प्लेइंग XI-
लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) – क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान विकेटकीपर), मार्कस स्टॉइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रूणाल पाण्ड्या, जेसन होल्डर, दुशमंता चमीरा,मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
राजस्थान रॉयल्स (RR) – जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर) , शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा।