Samachar Nama
×

IPL 2022 LSG vs GT लखनऊ -गुजरात के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत , जानिए पिच -रिपोर्ट  और मौसम का हाल 

gt vs lsg--1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल  2022 के  57 वें मैच के तहत   लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।मुकाबला  भारतीय समय के हिसाब से  शाम 7.30 बजे से शुरु होगा , वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। लखनऊ सुपरजायंट्स अंक तालिका में   टॉप पर मौजूदा है और उसके 16 अंक हैं। लखनऊ  ने अपने खेले 11 मैचों में  8 के तहत जीत दर्ज की है।

IPL 2022  जानिए किन खिलाड़ियों के बीच है Orange और Purple Cap को लेकर जंग 
 


वहीं गुजरात टाइटंस     11 मैचों में खेलते हुए  8 के तहत जीत दर्ज कर पाई है। गुजरात टाइटंस  की टीम के भी 16 अंक हैं ।    लखनऊ और गुजरात की नेट रन रेट में फर्क है और इसलिए   दोनों   ही अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर हैं।वैसे  गुजरात और लखनऊ के बीच होने वाले मैच से पहले  यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।

IPL 2022 Rohit Sharma की Mumbai Indians के नाम दर्ज हुआ ये एक और शर्मनाक रिकॉर्ड

गुजरात  और लखनऊ के  बीच  फ्लड लाइट्स में मैच खेला जाएगा। पुणे की  पिच पर हाईस्कोरिंग मैच ही देखने को मिले हैं।इस मैदान की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है।  बता दें कि  पुणे  के मैदान पर  अब तक 11 मैच खेले गए हैं,  जिनमें से  8 के तहत  पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम  को जीत मिली है।

IPL 2022  KKR की जीत से दो टीमों की बढ़ी टेंशन, जानिए Points Table का ताजा हाल

यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि   आज के मैच के तहत  टीमें टॉस जीतकर क्या फैसला लेती हैं। मुकाबला  शाम को खेला जाएगा, खिलाड़ियों को  उमस   परेशान  कर सकती है और ऐसे में गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। यहां दिन का तापमान  38डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है , वहीं  रात का  तापमान  33 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है।

IPL 2022 GT vs MI Highlights: रोमांचक जीत के बाद भी मुंबई POINTS TABLE में बॉटम पर, GT हार के बाद भी टॉप पर मौजूद

Share this story