IPL 2022 जानिए क्यों फैंस ने Rituraj Gaikwad को बुरी तरह किया ट्रोल, सोशल मीडिया पर ऐसा रहा रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। दरअसल उन्होंने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में धीमी पारी खेली,जिसके बाद फैंस उन पर भड़क गए। मुकाबले में गायकवाड़ ने 49 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली।
IPL 2022 PBKS VS DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

यही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । रितुराज गायकवाड़ धीमी पारी खेलकर फैंस के निशाने पर भी आए हैं। रितुराज गायकवाड़ पर फैंस बुरी तरह भड़के हैं । चेन्नई सुपरकिंग्स के इस सलामी बल्लेबाज पर फैंस ने आरोप लगाया है कि वह सिर्फ अपने लिए खेलता है, ना की टीम के लिए ।
IPL 2022 Yashasvi Jaiswal ने जड़ा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि गुम हो गई गेंद, देखें VIDEO

चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा , वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए। गायकवाड़ ने 49 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का जड़ा ।

उन्होंने मैच में मोइन अली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी भी की । तीसरे विकेट के लिए एन जगदीशन ने 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 48 रन जोड़े । बता दें कि चार बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा सीजन के तहत निराशाजनक प्रदर्शन कर सकी । टीम ने शुरुआती मैच लगातार गंवाए थे जिसके चलते उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हुई और वह क्वालिफाई भी नहीं कर सकी।
IPL 2022 राजस्थान की धमाकेदार जीत से बदले प्लेऑफ के समीकरण, देखें Points Table

@Ruutu1331 playing for himself not for team #ipl2022 #CSKvsGT
— Routine of indian cricket🇮🇳 (@csk_vsmi) May 15, 2022
Tuktukraj gaikwad @Ruutu1331 🙏
— M∆K (@mkt_offl) May 15, 2022
Ruturaj Gaikwad joined the legendary league of young gun TukTuk youngsters after making 50 of 44 balls
— 𓃵 Ctrl C + Ctrl Memes 45 (@Ctrlmemes_) May 15, 2022
🔥🔥#CSKvGT pic.twitter.com/ejtPzTrU0x
Shubman Gill, Dhoni & Ruturaj Gaikwad in one pic#CSKvGT #IPL2022 pic.twitter.com/XGnhLSHAAp
— Anurag Vatsa (@AnuragVatsa4) May 15, 2022

