Samachar Nama
×

IPL 2022 जानिए क्यों फैंस ने Rituraj Gaikwad को बुरी तरह किया ट्रोल, सोशल मीडिया पर ऐसा रहा रिएक्शन
 

IPL 2022 SRH vs CSK: Ruturaj Gaikwad ने हासिल की बिना शतक लगाये भी खास उपलब्धि, तेंदुलकर की कर ली बराबरी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। दरअसल उन्होंने रविवार को  गुजरात टाइटंस  के खिलाफ  मैच में धीमी पारी खेली,जिसके बाद फैंस उन पर भड़क गए। मुकाबले में गायकवाड़ ने  49 गेंदों में    53 रनों की पारी खेली।

IPL 2022 PBKS VS DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए किस प्लेइंग XI के साथ  उतर सकती हैं दोनों टीमें
 

Rituraj Gaikwad

   यही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच में     7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।  रितुराज गायकवाड़ धीमी  पारी खेलकर फैंस के निशाने पर भी  आए हैं। रितुराज गायकवाड़ पर  फैंस बुरी तरह भड़के हैं । चेन्नई सुपरकिंग्स के इस सलामी  बल्लेबाज पर  फैंस ने आरोप लगाया है कि वह   सिर्फ अपने लिए खेलता है, ना की टीम के लिए ।

IPL 2022  Yashasvi Jaiswal ने जड़ा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि गुम हो गई गेंद, देखें VIDEO
 

Rituraj Gaikwad

चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ  शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा , वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले  बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में  5 विकेट पर 133 रन बनाए। गायकवाड़ ने 49 गेंद की पारी के दौरान चार चौके  और एक छक्का  जड़ा ।

नाबाद रह टीम को जीत दिलाने से खुश हूं : Rituraj

उन्होंने  मैच में मोइन अली के साथ मिलकर  दूसरे विकेट के लिए  39 गेंदों में  57 रनों की साझेदारी  भी  की । तीसरे विकेट के लिए एन जगदीशन ने  33 गेंदों में   तीन चौके और एक छक्के के साथ   48 रन जोड़े । बता दें कि चार   बार  की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा सीजन के तहत    निराशाजनक प्रदर्शन कर सकी । टीम ने  शुरुआती मैच लगातार गंवाए  थे जिसके चलते उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हुई  और वह   क्वालिफाई भी नहीं कर सकी।

IPL 2022  राजस्थान की धमाकेदार जीत से बदले प्लेऑफ के समीकरण, देखें Points Table
 

Rituraj Gaikwad

Share this story