Samachar Nama
×

IPL 2022 जानिए क्यों Yuvraj Singh ने Suresh Raina को किया ट्रोल, देखें Video

yuvraj singh trolled suresh raina--1111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में गुरुवार को  मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में    धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की बल्लेबाजी फ्लॉप रही  और पूरी टीम   97 रनों पर जाकर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपरकिंग्स के  फ्लॉप प्रदर्शन पर   पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने   सुरेश रैना को  ट्रोल किया , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Breaking IPL 2022 RCB vs PBKS Live  बैंगलोर और पंजाब ने उतारीं ये प्लेइंग XI, देखें टीमें
 


yuvraj singh trolled suresh raina--1111111

बता दें कि सुरेश रैना मौजूदा सीजन  में  आईपीएल का हिस्सा नहीं है क्योंकि किसी  टीम ने उन्हें नहीं खरीदा है। पर वह चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व  खिलाड़ी हैं,लंबे वक्त तक इस टीम को सेवाएं दे चुके हैं। बता दें  कि सोशल मीडिया पर  एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें युवराज सिंह  चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी  सुरेश रैना  के मजे लेते हुए नजर आए हैं।

MS Dhoni क्या IPL के अगले सीजन में खेलेंगे, जानिए दिग्गज Sunil Gavaskar का जवाब
 

yuvraj singh trolled suresh raina--1111111

वीडियो में युवी कह रहे हैं कि रैना, आपकी टीम आज 97 रन पर   ऑलआउट हो गई है , क्या कहना चाहेंगे। इस पर सुरेश रैना ने जवाब दिया  और कहा,  मैं उस मैच में नहीं था।मुकाबले में सीएसके ने पहले खेलते हुए मामूली सा स्कोर खड़ा किया।

IPL 2022 RCB vs PBKS इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, जानिए क्या होगी सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11


yuvraj singh trolled suresh raina--1111111

  टीम के कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी ने  नाबाद  36 रन की पारी खेली। वहीं जीत के लिए 98 रन  का टारगेट मुंबई इंडियंस 14.5 ओवर में  5 विकेट खोकर हासिल किया।मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के  साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।चेन्नई सुपरकिंग्स का मौजूदा सीजन  के तहत बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।मुंबई और चेन्नई आईपीएल की दो सफल टीमें हैं।मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीता, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स  अब तक चार बार ट्रॉफी जीत सकी है।

yuvraj singh trolled suresh raina--1111111


 

Share this story