Samachar Nama
×

IPL 2022 Glenn Maxwellको आउट करने के बाद वायरल हो रहा Jadeja का 'गन सेलिब्रेशन'

CSK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार का सिलसिला तोड़ते हुए बीते दिन आरसीबी को मात देकर   आईपीएल 2022  की पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान    चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा का एक नया सेलिब्रेशन  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IPL 2022 रॉबिन उथप्पा ने RCB के खिलाफ छक्कों की बारिश कर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
 


Maxwell out ravindra jadeja celebration11111111.JPG

जडेजा ने  आरसीबी के खतरनाक खिलाड़ी  ग्लेन मैक्सवेल को आउट  करते हुए  गन सेलिब्रशन किया , जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं । आरसीबी की पारी के  सातवें ओवर में  रविंद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल  को 26  रन के निजी स्कोर  पर क्लीन बोल्ड कर दिया। जडेजा ने जैसे ही  ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया तो वह नए अंदाज में सेलिब्रेट करने लगे । ग्लेन मैक्सवेल को आउट करते हुए जडेजा ने बंदूक  से फायर करने का एक्शन दिखाया।

IPL 2022 CSK के खिलाफ हार के बाद RCB को Points Table में लगा झटका, देखें ताजा अपडेट

Maxwell out ravindra jadeja celebration11111111.JPG

रविंद्र जडेजा का बंदूक से गोली चलाने जैसा ये सेलिब्रेशन  काफी यूनिक था  जिसे  फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।  चेन्नई को जीत दिलाने में कप्तान रविंद्र जडेजा की  गेंदबाजी का अहम योगदान रहा है। रविंद्र जडेजा ने  4 ओवर में  39 रन देकर 3 विकेट लिए। मुकाबले की बात की जाए तो   चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए  

IPL 2022 CSK vs RCB Highlights  दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकले जबरदस्त चौके, देखें हाइलाइट्स VIDEO


Maxwell out ravindra jadeja celebration11111111.JPG

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की पारी के दम पर   20 ओवर में  4 विकेट पर 216 रन बनाए।   वहीं इसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में  9 विकेट पर 193 रन बना सकी। गौरतलब हो कि धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद    चेन्नई की कप्तानी  इस सीजन में  रविंद्र जडेजा के हाथों में हैं।चार बार की खिताब  विजेता सीएसके   जीत की पटरी पर लौट तो आई है लेकिन आगे वह कैसा प्रदर्शन करती है यह देखना होगा।

Maxwell out ravindra jadeja celebration11111111.JPG


 

Share this story