Samachar Nama
×

IPL 2022 Hardik Pandya ने अपने 'रॉकेट थ्रो' से  स्टंप के  किए दो टुकड़े, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

hardik pandya broken stump sanju samson direct throw--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल  में बीते दिन गुजरात  टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को  37 रनों से हरा दिया । इस मुकाबले में     गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने  ऑलराउंडर प्रदर्शन किया । उन्होंने बल्ले  और गेंद से जलवा दिखाने के  साथ ही फील्डिंग में भी कमाल किया। हार्दिक पांड्या के एक रॉकेट थ्रो पर संजू सैमसन का रन आउट देखकर फैंस हैरान रह गए ।

IPL 2022  राजस्थान को मात देकर में Points Table टॉप पर पहुंची गुजरात, जानें बाकी टीमों का हाल
 

hardik pandya broken stump sanju samson direct throw--11111

    दरअसल  राजस्थान रॉयल्स की पारी के आठवें  ओवर में हार्दक पांड्या   ने अपने  रॉकेट थ्रो पर   न सिर्फ  संजू सैमसन को आउट किया बल्कि स्टंप भी तोड़  दिया । ये नजारा देख फैंस  भी चौंक गए। बता दें कि संजू सैमसन  ने मिड ऑफ की तरफ से शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन वहां पर मौजूद  हार्दिक पांड्या ने  फुर्ती दिखाते हुए डायरेक्ट थ्रो करके  सैमसन को रन आउट किया ।

IPL 2022 RR vs GT Highlights हार्दिक पांड्या और जोस बटलर ने जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें  VIDEO
 

hardik pandya broken stump sanju samson direct throw--11111

इस दौरान हार्दिक के थ्रो से मिडिल स्टंप टूट गया और मैच को कुछ देकर के लिए रोकना  पड़ा । संजू सैमसन  11गेंद पर में 11 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि   मुकाबले में हार्दिक पांड्या  ने राजस्थान के खिलाफ बल्ले से भी कहर ढाया ।

IPL 2022 RR vs GT Highlights इन बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा, मैच में जड़े जबरदस्त चौके, देखें VIDEO
 

hardik pandya broken stump sanju samson direct throw--11111

हार्दिक पांड्या ने  52 गेंदों  में 8 रन ठोक दिए ।हार्दिक पांड्या  की पारी में 8 चौके और  4 छक्के रहे । इसके अलावा गेंदबाजी में कमाल करते हुए  हार्दिक पांड्या ने एक विकेट भी लिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत  के साथ ही     गुजरात टाइटंस   प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और उसके    8 अंक हो गए हैं।गुजरात के शानदार प्रदर्शन से फैंस भी खुश हैं।
hardik pandya broken stump sanju samson direct throw--11111


 

Share this story