Samachar Nama
×

IPL 2022 Final GT VS RR Highlights गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन में बनी चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को हराया
 

RR VS GT

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के खिताबी मैच  के तहत बीते दिन  राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।मुकाबले में  गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की ।   टॉस जीतकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए।

IPL ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी प्रदर्शित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम
 


राजस्थान के लिए उम्मीद के  मुताबिक बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर सके।सलामी बल्लेबाज जोस बटलर  ने  35 गेंदों में 5 चौके  की मदद से 39 रन  की पारी खेली ।यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने 15, कप्तान संजू सैमसन ने 14 और  ट्रेंट बोल्ट ने  11 रन की पारी खेली।

IPL 2022 Final RR और GT के बीच होगी जंग, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  3 विकेट लिए।वहीं   साई किशोऱ  ने   2 विकेट  चटकाए।मोहम्मद शमी, यश दयाल और  राशिद खान ने1-1 विकेट लिए।दूसरी ओर इसके जवाब में उतरी गुजरात ने  18.1 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बनाकर जीत अपने नाम की ।गुजरात के लिए शुभमन गिल ने  43 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के मदद से 45 रन बनाए।शुभमन गिल ने छक्का लगाकर ही  टीम को जीत दिलाई।

IPL 2022 RCB के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद Dinesh Karthik ने फैंस को दिया ये मैसेज

हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में  3 चौके और एक छक्के के साथ 34 रन बनाए।वहीं डेविड मिलर ने   19 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 32  रन की पारी खेली।राजस्थान की ओर से  ट्रेंट बोल्ट,  प्रसिद्ध कृष्णा और यजुवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।मुकाबले में  शानदार प्रदर्शन के लिए   हार्दिक पांड्या को ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।गुजरात  टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतकर इतिहास रचा है।

IPL 2022 Final GT VS RR Highlights Video

Share this story