Samachar Nama
×

IPL 2022 Final RR और GT के बीच होगी जंग, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

NMS----11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022 के फाइनल मैच में  आज यानि रविवार  29मई को   राजस्थान रॉयल्स और  गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होने वाली है।दोनों टीमों के बीच   अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।  गुजरात  टाइटंस अपना  डेब्यू सीजन खेल रही है और वह पहला खिताब जीतना चाहेगी।वहीं राजस्थान रॉयल्स की निगाहें दूसरी ट्रॉफी पर रहने वाली हैं ।

IPL 2022 RCB के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद Dinesh Karthik ने फैंस को दिया ये मैसेज
 


मौजूदा सीजन के तहत   दोनों टीमों के सफर   को देखा  जाए तो  गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में शानदर शुरुआत की । गुजरात ने  ग्रुप स्टेज के अपने खेले 14 मैचों में से  10 के तहत जीत दर्ज की और   4 में हार का सामना करना पड़ा ।वहीं टीम  सबसे ज्यादा     20 अंक  लेकर  प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही है ।

 T20 क्रिकेट में Virat Kohli ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानकर फैंस हो जाएंगे खुश

यही नहीं  गुजरात ने सबसे  पहले प्लेऑफ में जगह बनाई। राजस्थान रॉयल्स ने भी    लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया  । राजस्थान  रॉयल्स ने अपने खेले  14 मुकाबलों में से     9 के तहत जीत दर्ज की  जबकि   5 मैचों में  हार का सामना करना पड़ा। प्लेऑफ में क्वालिफायर    1 के तहत   राजस्थान  रॉयल्स और  गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत  हुई थी।

IPL 2022 Final गुजरात टाइटंस का  खिताब जीतना हुआ मुश्किल, सामने आई बड़ी वजह 

और मुकाबले में  गुजरात ने  जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।हालांकि यह मैच   कोलकाता के   ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया था ।  दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच  स्लो है। शुरुआत में गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। स्टेडियम बड़ा है, ऐसे में बल्लेबाज आसानीसे बड़े शॉट नहीं खेल पाते हैं। इस मैदान पर टॉस  अहम होगा।

Share this story