IPL 2022 पंजाब के खिलाफ चेन्नई को Ms Dhoni की वजह से मिली हार, फैंस भी हुए दुखी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा । पंजाब के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 54 रनों से शर्मनाक हार मिली।वैसे सीएसके की इस करारी हार के जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे । मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसी गलती कर दी जिसने सीएसके की हार लगभग तय कर दी ।
IPL 2022 चेन्नई की लगातार तीसरी हार से निराश हुए कप्तान Ravindra Jadeja, दिया बड़ा बयान

चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स टीम के शुरुआत में 14 रन पर दो विकेट गिर गए थे।इसके बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए आए। पंजाब किंग्स की पारी के आठवें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज प्रिटोरियस की गेंद पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने लिविंगस्टोन का कैच छोड़ दिया।
IPL 2022 SRH vs LSG हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का हाल

बता दें कि धोनी ने जब लिविंगस्टोन का कैच छोड़ा तब वह 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे । लियाम लिविंगस्टोन का कैच छोड़ना चेन्नई सुपरकिंग्स को बहुत महंगा पड़ गया । लियाम लिविंगस्टोन मुकाबले में चेन्नई पर कहर बनकर टूटे और 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए।
IPL 2022 पंजाब के खिलाफ मैच में सुपरमैन बने Ms Dhoni, ऐसा कुछ कर लूटी महफिल-VIDEO

महेंद्र सिंह धोनी लियाम लिविंगस्टोन का कैच छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए।पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को 54 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । सोशल मीडिया पर फैंस ने महेंद्र सिंह धोनी को जमकर लताड़ा ।बता दें कि आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब चेन्नई सुपरकिंग्स सीजन के अपने पहले तीन मैच लगातार गंवाए हैं।


