Samachar Nama
×

IPL 2022 CSK vs GT के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग XI
 

IPL 2022 CSK vs GT-----111111111111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में रविवार  15 मई को डबल  हेडर है, जहां पहले मैच  के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की  भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। दोनों टीमों के बीच लीग का 62 वां मैच   मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। मौजूदा सीजन के तहत चार बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं  गुजरात टाइटंस आईपीएल 15 वें सीजन की पहली टीम है जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है।

Breaking IPL 2022 KKR vs SRH Live  केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी उतारी ये प्लेइंग XI
 

IPL 2022 CSK vs GT-----11111111111.GIF

 पिच रिपोर्ट और मौसम -
वानखेड़े स्टेडियम की  बात की जाए तो यह बल्लेबाजों के लिए  हमेशा से मददगार रही है । यहां  आईपीएल में औसत स्कोर  180 रन रहा है।  इस मैदान पर दूसरी बार में रन चेज करना ज्यादा आसान होता है । शार्ट बाउंड्री  होने की वजह से भी नतीजा गेंदबाजों  से ज्यादा बल्लेबाजों के पक्ष में जाता है ।  

रन मशीन को लगी 'जंग', Virat Kohli की ऐसी हालत कभी नहीं देखी
 

IPL 2022 CSK vs GT-----11111111111.GIF

गर्मी   काफी तेजी से पड़ रही  है और ऐसे में शाम होने के साथ ही  ओस तेजी से गिरने लगती है।चेन्नई और गुजरात के मैच में ओस की  अहम भूमिका रहने वाली है । गर्मी से खिलाड़ियों को मैच के दौरान जूझते हुए देखा जा सकता है क्योंकि मई शुरु होने के साथ ही महाराष्ट्र में गर्मी  भी अपना विकराल रूप ले चुकी है । रविवार को यहां तापमान 33 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा   19 किलोमीटर  प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी   68 प्रतिशत होगी।

IPL 2022 KKR VS SRH के ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े, जानिए मुकाबले को कैसे देख पाएंगे LIVE
 

IPL 2022 CSK vs GT-----11111111111.GIF

CSK vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

 चेन्नई सुपरकिंग्स  मैदान पर  अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए  उतरेगी और ऐसे  कुछ बदलाव कर सकती है।वहीं प्लेऑफ   में पहुंच चुकी गुजरात टाइटंस अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।

IPL 2022 GT vs LSG: 'आज हमारा प्लान चिल मारने का था', GT को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद कप्तान Hardik Pandya ने दिया बडा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) – ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी।

गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।

Share this story