IPL 2022 CSK VS GT Highlights गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में रविवार को 62 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई।मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाने में सफल रही।चेन्नई के लिए रितुराज गायकवाड़ ने 49 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली ।
Breaking IPL 2022 LSG vs RR Live मैच में हुआ टॉस, देखें लखनऊ और राजस्थान की प्लेइंग XI

वहीं एन जगदीशन ने 33 गेंदों में 3 चौकेऔर एक छक्के की दम पर नाबाद 39 रन बनाए।वहीं मोइन अली ने 21 रन की पारी का योगदान दिया। वहीं गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।वहीं राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और साई किशोर ने 1-1 विकेट लिया।
IPL 2022 LSG vs RR Live राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने रिद्धिमान साहा के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाकर जीत अपने नाम की। साहा ने 57 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की दम पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली। वहीं मैथ्यू वेड ने 20 और शुभमन गिल ने 18 ने बनाए। डेविड मिलर ने नाबाद 15 रन बनाए। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने दो विकेट और मोइन अली ने एक विकेट लिया।
Andrew Symonds के निधन पर उनके सबसे बड़े दुश्मन ने ऐसे जताया शोक, जानिए क्या कहा

मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए रिद्धिमान साहा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस के प्वाइंट्स टेबल में 20 अंक हो गए हैं और उसने अपनी शीर्ष पर स्थिति और मजबूत कर ली है।वहीं प्लेऑफ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए हार शर्मनाक रही है। चेन्नई की टीम गुजरात के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।

1⃣0⃣th win of the #TATAIPL 2022 for @gujarat_titans! 👏 👏
The @hardikpandya7-led unit beat #CSK by 7 wickets to pocket two more points. 👌 👌 #CSKvGT
Scorecard ▶️ https://t.co/wRjV4rXBkq pic.twitter.com/ZyQ9WjgTrP
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2022
IPL 2022 CSK VS GT Highlights गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

