Samachar Nama
×

IPL 202 RR vs RCB Playing XI राजस्थान करेगी बदलाव, जानिए क्या होगी बैंगलोर की रणनीति

SRH VS RR

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में मंगलवार को  राजस्थान रॉयल्स का सामना  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है।  फाफ डुप्लेसी की अगुवाई   रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर  की टीम  एक जीत और एक हार के साथ    अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।वहीं  राजस्थान रॉयल्स  दो मैचों में जीत के साथ 4 अंक लेकर टॉप पर  है।राजस्थान और  बैगंलोर के मैच से पहले चर्चा है कि   दोनों  टीमों में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी।

 IPL 2022 RR vs RCB  राजस्थान -बैंगलोर के मैच में जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

RR

बता  दें कि बैंगलोर की टीम शायद ही कोई बदलाव करे।एक बार फिर फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत  और विराट कोहली के कंधों पर टीम को अच्छी  शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं गेंदबाजी  में हर्षल पटेल वानिंदु हसरंगा    और हर्षल पटेल  पर   भी अहम जिम्मेदारी होगी।

IPL 2022 LSG vs SRH लखनऊ जीत के बाद भी नाखुश दिखे कप्तान KL Rahul, जानिए क्या रही वजह

RR

इस मुकाबले के लिए    आसीबी  विदेशी खिलाड़ियों को लेकर भी बदलाव नहीं  कर पाएगी ।   ऑस्ट्रेलिया के   जेसन  बेहरनड्रॉफ और  जोश हेजलवुड  6 अप्रैल के बाद ही चयन के लिए  उपलब्ध होंगे।  ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टीम    से जुड़ गए हैं लेकिन  वो भी  9 अप्रैल से ही खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है ।  वैसे  तो राजस्थान की बल्लेबाजी मजबूत ही  है ।

IPL 2022 SRH के खिलाफ LSG की धमाकेदार जीत के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल 

IPL 2022 RR vs RCB: RCB उतारेगा राजस्थान को हराने के लिए ये धाकड प्लेइंग-11, इस स्टार बल्लेबाज की एंट्री

टॉप ऑर्डर  में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल टीम को अच्छी  शुरुआत दिला रहे हैं ।  संजू  सैमसन और  शिमरोन हेटमायर के कंधों पर  मध्यक्रम  की जिम्मेदारी होगी। वहीं     आर अश्विन और रियान पराग  की गिनती  टी 20 के अच्छे बल्लेबाजों में नहीं होती है ।  वहीं जेम्स नीशम  के रूप में टीम के पास  अच्छा ऑलराउंडर हैं।

wanindu hasaranga RCB IPL 2022--11111.JPG


संभावित प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.


राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, नवदीप सैनी/ जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

Share this story