Samachar Nama
×

IND vs ZIM जानिए -दूसरे वनडे मैच के तहत कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल

IND vs ZIM LIVE Score: 10 विकेट से जीता भारत, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

क्रिकेट न्यूज डेस्क। भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा  वनडे मैच   20  अगस्त को खेला जाएगा । दोनों टीमें हाररे स्पोर्ट्स   स्टेडियम  में आमने -सामने होंगी। इस मैदान पर  पहला वनडे मैच भारत ने 10 विकेट से जीता  था और वह सीरीज में 1-0 की बढ़त  हासिल किए हुए है । टीम इंडिया सीरीज  जीतना  चाहेगी, वहीं   जिम्बाब्वे की निगाहें वापसी पर रहने वाली हैं।  

IND vs ZIM दूसरे वनडे मैच के लिए Team India उतार सकती है ये प्लेइंग XI, देखें टीम यहां
 


IND  ZIM

दूसरे वनडे  से पहले   पिच  और मौसम  की बात करने वाले हैं । हरारे स्टेडियम की पिच  आमतौर  पर  बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है  ।शिखर धवन और  शुभमन गिल  ने दिखा दिया  कि पिच  पर अगर कुछ देर पैर जमा लिए तो खुलकर  मैदान के चारों और शॉट खेले जा सकते हैं । भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया  कि  शुरुआत में तेज  गेंदबाजों  को मदद मिलने की उम्मीद है  ।

Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान को बार्मी आर्मी ने किया ट्रोल


IND vs ZIM: धवन और गिल की जोड़ी के नाम जुड़ा ये खास रिकार्ड, 24 साल पुराना द्रविड़-सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड

यहां की पिच पर एक  बार फिर  बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है । दूसरे  वनडे में औसत स्कोर    280-290 रन के आसपास रह सकता है। मौसम की बात की जाए तो  हरारे में   शानिवार को  मौसम  साफ रहने की संभावना है।

Asia Cup 2022 में क्या श्रीलंका नहीं लेगी हिस्सा, जानिए क्या उठा यह सवाल 

IND vs ZIM 0--1---1-111111111111111.GIF

भारत और जिम्बाब्वे के  खिलाड़ी  जब मैदान पर उतरेंगे  तो धूप खिली रहेगी । मुकाबला जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा तो गर्मी तेज होगी। मुकाबले के दौरान   तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक  रह सकता है, खिलाड़ियों की  उमस की चुनौतियां ज्यादा नहीं झोलनी पड़ेगीं जो 17  से  39 प्रतिशत के बीच रह सकती है। हवा के तकरीबन   8से10  किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावन   नहीं है।दूसरे वनडे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी।

WI vs IND: पहले T20I मैच में इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है Team India, रोहित शर्मा के पास होगा ‘मास्टरप्लान’

Share this story