Samachar Nama
×

IND vs ZIM दूसरे वनडे मैच के लिए Team India उतार सकती है ये प्लेइंग XI, देखें टीम यहां
 

IND vs ZIM

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पहले वनडे मैच  के  तहत दस विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की  बढ़त  हासिल करने वाली है,टीम इंडिया की निगाहें अब सीरीज पर कब्जा करने की रहने वाली हैं। बता दें कि   भारत और    जिम्बाब्वे के बीच  दूसरा वनडे मैच  20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान को बार्मी आर्मी ने किया ट्रोल


IND vs ZIM LIVE Score: प्रसिद्ध कृष्णा के जाल से नहीं निकल पा रहा ज़िम्बाब्वे, छठा विकेट भी हुआ ढेर,  ZIM 87/6

पहले  वनडे मैच  में धमाकेदार जीत  दर्ज करने वाली  टीम इंडिया क्या दूसरे वनडे मैच के तहत बदलाव के साथ उतरेगी,  यह बड़ा सवाल बना हुआ है।पहले वनडे मैच  के तहत  केएल राहुल ने ओपनिंग  नहीं की थी और  इस वजह  से  उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा  ।

Asia Cup 2022 में क्या श्रीलंका नहीं लेगी हिस्सा, जानिए क्या उठा यह सवाल 

IND vs ZIM LIVE Score: ज़िम्बाब्वे की पारी सिमटी,  भारत को जीत के लिए मिला 190 का टारगेट, नौवें विकेट लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी

ऐसे में क्या  वह  दूसरे वनडे मैच के तहत ओपनिंग करेंगे। माना जा रहा है कि  रणनीति में बदलाव करते हुए  केएल राहुल को पारी  का  आगाज  करने का मौका देते हैं तो  शुभमन गिल  को मिडिल ऑर्डर   में खेलना होगा जो  इस वक्त लाजवाब  फॉर्म में चल रहे हैं ।

 भारत में अब ये नेक काम करेंगे AB De Villiers, दिग्गज ने उठाया बड़ा कदम 

IND vs ZIM 1st ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज खेला जाएगा पहला वनडे, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल ने  पहले वनडे में 72 गेंदों  पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी । केएल राहुल और  शिखर धवन के  पारी  का आगाज करने से टीम इंडिया का राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा। पहले वनडे   में ओपनर्स के अलावा  भारतीय बल्लेबाजी टेस्ट नहीं हुई  थी जिसकी वजह से इस  बदलाव की गुंजाइश कम है।
IND vs ZIM LIVE Score: शिखर धवन ने ठोका अर्धशतक, शुबमन गिल के साथ अब भी क्रीज पर डटे हुए

गेंदबाजी दीपक चाहर , प्रसिद्ध कृष्णा और     अक्षर पटेल ने धमाल मचाते हुए तीन -तीन विकेट लिए थे। पहले वनडे  में कुलदीप यादव को   कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन   टीम  उन्हें लय हासिल करने के लिए मौका देना चाहेगी।माना जा रहा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव  होने की संभावना कम हैं।

IND vs ZIM 0--1---1-111111111111111.GIF

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान
 

Share this story