Samachar Nama
×

IND vs WI 2nd Odi Highlights भारत ने दूसरे वनडे में विंडीज को दी मात, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त
 

IND vs WI 2nd Odi ---11-111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पोर्ट  ऑफ स्पेन के क्वींस  पार्क ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत  ने  वेस्टइंडीज को 2 विकेट से मात देने का काम किया। जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।  वेस्टइंडीज ने  मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच में वेस्टइंडीज ने  पहले  खेलते हुए निर्धारित  50 ओवर में 6 विकेट पर  311 रन बनाए।

Ind vs WI  दूसरे वनडे में होंगे बड़े बदलाव, कप्तान धवन इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर 
 


IND vs WI 2nd Odi ---11-111111111

कैरेबियाई टीम  के लिए  शाई होप ने  135 गेंदों में  8 चौके और तीन छक्के की मदद से 115 रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 77 गेंदों में एक चौका  और 6 छक्के की मदद से  74 रन की पारी खेली। वहीं काइल मेयर्स ने 23 गेंदों में  39 रन बनाए। शामराह ब्रूक्स ने 36 गेंदों में 35 रन की  पारी खेली।

T20 World Cup में  क्यों टीम इंडिया को पड़ेगी Virat Kohli की जरूरत, इस दिग्गज  ने बताया कारण


IND vs WI 2nd Odi ---11-111111111

रॉवमैन पॉवेल ने 10 गेंदों में 13रन बनाए। रोमारिया शेफर्ड ने   11 गेंदों में 15 रन  की पारी खेली। भारत के लिए  शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए। वहीं दीपक  हुड्डा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब  में उतरी  वेस्टइंडीज की टीम 49.4 ओवर में  8 विकेट पर 312 रन  बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही।

 'शॉर्ट्स' पहन कर क्रिकेट खेलने के पक्ष में नहीं हैं Yuzvendra Chahal, खिलाड़ी ने खुद बताई वजह

IND vs WI 2nd Odi ---11-111111111

अक्षर पटेल ने  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी  करते हुए 35 गेंदों  में 3 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेल  कर टीम  को जीत दिलाई। संजू सैमसन ने  51 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली।श्रेयस अय्यर ने 4चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन ठोके। शुभमन गिल के बल्ले से49 गेंदों में 5 चौके  कीमदद से 43 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 36 गेंदों में 33 रन बनाए। दूसरी ओर वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ  और काइल मेयर्स ने  2-2 विकेट चटकाए। जायडेन सील्स , रोमारिया शेफर्ड  और अकील  हुसैन ने 1-1 विकेट चटकाए।

IND vs WI 2nd Odi ---11-111111111

Share this story