Samachar Nama
×

Ind vs WI  दूसरे वनडे में होंगे बड़े बदलाव, कप्तान धवन इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर 

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम पहले वनडे मैच के तहत  वेस्टइंडीज को  3 रन से   मात देने में सफल रही। दूसरा  वनडे मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ  सीरीज  अपने नाम करने पर  रहने वाली हैं। दूसरे वनडे  मैच के तहत  भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन बड़े बदलाव भी  कर सकते हैं। भारत और  वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच हाईस्कोरिंग था।

T20 World Cup में  क्यों टीम इंडिया को पड़ेगी Virat Kohli की जरूरत, इस दिग्गज  ने बताया कारण


IND vs WI, 1st ODI Highlights--111111111

इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने 300 से ज्यादा  का स्कोर बनाया था। मुकाबले में भारतीय टीम ने तीन तेज गेंदबाज खिलाए थे, जिसमें युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा  ही  इकलौते तेज गेंदबाज थे , जिसे  विकेट हासिल नहीं  हुआ। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी की और  6.20  की इकोनॉमी से  62 रन दिए, लेकिन उन्हें एक भी  सफलता नहीं मिली।

 'शॉर्ट्स' पहन कर क्रिकेट खेलने के पक्ष में नहीं हैं Yuzvendra Chahal, खिलाड़ी ने खुद बताई वजह

IND vs WI, 1st ODI Highlights--111111111

पहले  वनडे मैच के तहत ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी फ्लॉप रहे ।  अक्षर  21 गेंदों में 21 रनों की पारी खेल  पाए।  7 ओवर की गेंदबाजी  करते हुए 6.14 की इकोनॉमी से   उन्होंने 43 रन दिए , लेकिन एक भी विकेट नहीं  ले सके।

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं Ajinkya Rahane, वाइफ ने शेयर की फोटो

IND VS SA  Avesh Khan11111

दूसरे वनडे    में टीम इंडिया की प्लेइंग  11 में शामिल होने के सबसे  बड़े दावेदार  युवा तेज गेदंबाज आवेश खान हैं । आवेश खान हाल ही के समय  में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।ऐसे में वह दूसरे मैच का हिस्सा बन सकते हैं ।टीम में   युवा तेज गेंदबाज  अर्शदीप सिंह भी है जिन्हें वनडे के तहत डेब्यू का मौका मिल  सकता है।इसके अलावा कप्तान शिखर धवन   और भी बदलाव करेंगे या नहीं,  कुछ कहा नहीं जा सकता है।

IND VS ENG  Arshdeep Singh ---11--1

Share this story