IND vs NZ इस 41 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगी Team India, हर हाल में जीतना होगा आखिरी वनडे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है।सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 30 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया पर शर्मनाक रिकॉर्ड का खतरा मंडरा रहा है।ऐसे में वह आखिरी वनडे मैच के तहत हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
PAK vs ENG पाकिस्तान में संकट, इंग्लैंड टीम के दौरे पर रद्द होने का मंडराया खतरा
न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए है और ऐसे में उसकी निगाहें आखिरी वनडे जीतने के साथ सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।भारतीय टीम ने 1981के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं गवाई है । टीम इंडिया अंतिम वनडे जीतकर इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगी ।
इससे पहले 2020 में दोनों टीमों के बीच अंतिम वनडे सीरीज खेली गई थी,जिसमें कीवी टीम ने घर पर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। गौरतलब हो कि 1981 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम को 2 मैचों की सीरीज में 0-2 से हार मिली थी।
पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 231 रन बनाए थे, इसके जवाब में भारतीय टीम 140रन ही बना सकी थी।वहीं दूसरे वनडे में कीवी टीम को 57 रन से जीत मिली थी । न्यूजीलैंड के 210 रन के जवाब में भारतीय टीम 153 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी ।इससे पहले भी सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से मात मिली थी। मौजूदा वनडे सीरीज के तहत भारत के बल्लेबाजों ने कमाल करके दिखाया, लेकिन गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। आखिरी वनडे मैच में जीत के लिए भारत के गेंदबाजों को कमाल करके भी दिखाना होगा।