IND Vs NZ आखिरी वनडे में बारिश की संभावना को देखते हुए Arshdeep Singh ने बनाया खास प्लान, खुद किया खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है । सीरीज के पहले मैच को जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की थी, वहीं दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।आखिरी वनडे मैच दोनों टीमों के लिए अहम रहेगा, लेकिन मुकाबले पर बारिश की संभावना है। तीसरे वनडे मैच पर बारिश की आशंका को देखते हुए अर्शदीप सिंह ने खास प्लान बनाया है।
आखिरी वनडे मैच बुधवार को खेला जाएगा।इस मैच से पहले अर्शदीप सिंह ने खुद अपने प्लान का खुलासा किया है।अर्शदीप सिंह ने कहा, हमें अपनी गेंदबाजी पर फोकस करना है ।हम मौसम को काबू नहीं कर सकते हैं । अर्शदीप सिंह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तो अपना जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन उनके वनडे करियर का आगाज हाल ही में हुआ ।अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत ही डेब्यू किया ।
हालांकि पहले मैच में अर्शदीप सिंह कुछ कमाल नहीं कर सके और महंगे साबित हुए।अर्शदीप सिंह ने 8.1 ओवर 8.30 की इकोनॉमी रेट से 68 रन खर्च किए। पर उन्हें विकेट नहीं मिला ।अर्शदीप सिंह अब आखिरी वनडे मैच में कमाल करते हुए विकेट लेना चाहेंगे।
Virat Kohli का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ उनका मुरीद, तारीफ में कह दी बहुत बड़ी बात
बता दें कि टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।ऐसे में भारतीय टीम को हर हाल में आखिरी वनडे मैच जीतना होगा।टीम इंडिया आखिरी वनडे मैच के तहत जीतने में तभी सफल हो पाएगी ,जब खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन करके दिखाते हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम की निगाहें हर हाल में सीरीज जीतने पर हैं।